— सीएम उद्यमी योजना के संभावनाशील उद्यमियों को सरकार अतिरिक्त फंडिंग के लिए तैयार: नीतीश मिश्र संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए शनिवार को 8584 लाभुकों का चयन कंप्यूटराइज्ड रेंडमाइज़ेशन प्रक्रिया के जरिये हुआ. इसमें से 7153 लाभुकों का चयन अंतिम रूप से किया गया. शेष 1431 लाभुकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. इस दौरान मौजूद रहे उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि विभाग सभी इच्छुक उद्यमियों को उनकी जरूरत के अनुसार सहयोग प्रदान कर रहा है. उद्यमियों के सपनों को पूरा करने के लिए उन्हें अतिरिक्त फंडिंग देने के लिए तैयार हैं. हमारा लक्ष्य उनके उत्पादों की ब्रांडिंग करना है. सरकार हर स्तर पर उद्यमियों की मदद करने संकल्पशील है. इस योजना के चयनितों को सरकार दस लाख रुपये तक की सहायता करती है. इनमें आधी रकम अनुदान और बाकी का आधा पैसा एक प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज के रूप में दी जायेगी. अंतिम रूप से चयनित लाभुकों में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के 1394, अतिपिछड़ा वर्ग के 2109, महिला वर्ग के 1373, युवा वर्ग के 1911 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 366 आवेदक हैं. इसके अतिरिक्त कोटिवार एवं केटेगरी वाइज 20 प्रतिशत आवेदनों को जिलावार प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. चयन प्रक्रिया ऑनलाइन लाइव दिखाई गयी. सीएम उद्यमी योजना की सूक्ष्म स्तर पर की जा रही निगरानी: बंदना उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना समाज के सभी वर्गों के लिए है. उद्यमियों में इस योजना को लेकर काफी रुचि दिख रही है. हम पूरा सहयोग करेंगे. कहा कि इन्वेस्ट बिहार कार्यक्रम की सफलता के बाद अब हम मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की सूक्ष्म स्तर पर निगरानी कर रहे हैं. लाभुकों को उनके नजदीकी जिले में प्रशिक्षण के लिए व्यवस्था करने के प्रयास किये जा रहे हैं. पहली बार साल में दूसरी बार किया गया चयन- उद्योग निदेशक आलोक रंजन घोष ने कहा, “हमलोग इस वित्तीय वर्ष में दूसरी बार कंप्यूटरीकृत रेंडमाइजेशन प्रणाली से चयन कर रहे हैं. ये किसी भी वित्तीय वर्ष के लिए बिल्कुल नयी बात है. इस योजना की लोकप्रियता का प्रतीक भी है. तकनीकी विकास निदेशक शेखर आनंद ने कहा कि इस योजना में औसतन 20% की कमी रहती थी. इसलिए इस साल हमने 20% उम्मीदवारों की प्रतीक्षा सूची भी बनायी है. जैसे ही रिक्तियां बनती हैं, प्रतीक्षा सूची में शामिल प्रत्येक श्रेणी के उम्मीदवारों को मौका मिलेगा. इस दौरान विशेष रूप से हस्तकरघा एवं रेशम के निदेशक निखिल धनराज निप्पणीकर और सीआइएमपी के निदेशक डॉ राना सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे. वित्तीय वर्ष 2024-25 सीएम उद्यमी योजना के लिए प्राप्त कुल 541667 आवेदन आये थे. इनमें से इसी साल 9247 आवेदकों का चयन पहले हो चुका है. इसलिए इस बार उतने आवेदन छोड़ कर आवेदनों में से कुल 7153 आवेदकों का चयन किया गया है. इसलिए खास है यह योजना मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत नए उद्योगों की स्थापना के लिए लाभुकों को अधिकतम 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. इसमें 50% अनुदान और 50% ऋण शामिल है. ऋण पर मात्र 1% वार्षिक ब्याज की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है