29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम उद्यमी योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 में 9247 लाभुकों का चयन

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल 9247 लाभुकों का चयन किया गया.

सीएम उद्यमी योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 में 9247 लाभुकों का चयन

लॉटरी सिस्टम के जरिये उद्योग मंत्री और पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री की मौजूदगी में कम्प्यूअर रेंडमाइजेशन के जरिये हुआ चयन

संवाददाता,पटना

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल 9247 लाभुकों का चयन किया गया. चयन जिलावार किये गये हैं. चयन लॉटरी सिस्टम (कम्प्यूटर रेंडमाइजेशन ) के जरिये किया गया. इस दौरान प्रदेश के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरी सहनी , उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी और निदेशक विवेक मैत्रय आदि उपस्थित रहे. चयन का कार्यक्रम विभागीय सभागार में आयोजित किया गया.

वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के चारों घटकों यथा-मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना, अतिपिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, युवा उद्यमी योजना एवं महिला उद्यमी योजना के तहत जिलावार निर्धारित लक्ष्य के आधार पर प्रत्येक योजना में 2000 के लक्ष्य के हिसाब से कुल 8000 लाभार्थियों का चयन किया गया. इसके अलावा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना में 1247 लाभुकों का चयन किया जाना है. इस तरह कुल 9247 आवेदकों का जिलावार निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध लाभुकों का चयन किया गया है.

योजना के तहत ज्यादातर इकाइयां ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित होनी हैं. वहां उनकी मार्केटिंग की संभावनाओं को देखते हुए हुए सूचीबद्ध 58 परियोजनाओं को तीन कैटेगरी में बांटते हुए कैटेगरी-ए के तहत 23 परियोजनाओं के लिए 5000, कैटेगरी-बी के तहत 23 परियोजनाओं के लिए 3500 एवं कैटेगरी-सी के तहत 12 परियोजनाओं के लिए 747 लाभुकों का चयन किया गया है. कैटेगरी ए में उन परियोजनाओं को रखा गया है जिसकी जिलों में मांग सबसे ज्यादा है. जैसे कि ऑयल मिल, बेकरी प्रोडक्ट , मसाला,साइबर कैफे,ऑटो गैरेज, नोट बुक,मेडिकल जांच घर आदि हैं. कैटेगरी बी में वह उत्पादन क्षेत्र हैं, जिनकी उपयोगिता औसत है, जैसे मखाना प्रोसेसिंग ,पोहा,दाल मिल आदि. कैटेगरी सी में वह परियोजनाएं हैं, जिनकी उपयोगिता संतोजनक है. उदाहरण के लिए हनी प्रोसेसिंग, एलइडी बल्ब आदि.

विदित हो कि ऑनलाइन आवेदन के लिए निर्धारित तक उद्यमी पोर्टल के माध्यम से कुल 5,41,667 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के 99,875, अति पिछड़ा वर्ग के 1,54,417, युवा उद्यमी वर्ग के 1,51,384, महिला उद्यमी वर्ग के 1.09.609 तथा अल्पसंख्यक वर्ग के 26,382 आवेदन शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें