राजद कार्यालय में पांच को जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर संगोष्ठी : आलोक मेहता
पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार संविधान के प्रतीक अशोक स्तंभ और चक्र को मुख्य धारा से अलग करने के लिए साजिश रच रही
पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार संविधान के प्रतीक अशोक स्तंभ और चक्र को मुख्य धारा से अलग करने के लिए साजिश रच रही
संवाददाता, पटनाराजद कार्यालय में पांच सितंबर को अमर शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस पर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा.इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे. ये बातें सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वरीय नेता आलोक कुमार मेहता ने कहीं. श्री मेहता ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार संविधान के प्रतीक अशोक स्तंभ और चक्र को मुख्य धारा से अलग करने के लिए साजिश रच रही है. इस कड़ी में पासपोर्ट पर अशोक स्तंभ की जगह भाजपा के चुनाव चिह्न कमल का निशान लगाने की कोशिश की गयी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की यात्रा 10 सितंबर से 17 सितंबर तक समस्तीपुर से शुरू होगी, जो 17 सितंबर को मुजफ्फरपुर में समाप्त होगी. यह पहले चरण का आभार यात्रा कार्यक्रम है, उसमें पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सीधा संवाद करेंगे. आगे दुर्गापूजा के बाद दूसरे चरण की यात्रा की शुरुआत की जायेगी. मौके पर विधायक फतेह बहादुर सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो सुबोध मेहता, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव,प्रवक्ता एजाज अहमद और मधु मंजरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है