Loading election data...

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक आज, कई नये यूजी व पीजी कोर्स को मिलेगी अनुमति

बुधवार को सीनेट की बैठक में बोर्ड ऑफ स्टडीज पाठ्यक्रम को अपडेट करने पर मुहर लगेगी. इसमें बोर्ड ऑफ स्टडीज लॉ, पीएचडी व अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को अपडेट किया जायेगा. पीएचडी की गुणवत्ता के लिए शोध पर्यवेक्षक को जिम्मेवार बनाया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2023 1:57 AM

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में सीनेट की बैठक बुधवार को होगी. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. इसमें दो कॉलेजों को स्थायी व 17 को अस्थायी संबद्धता मिलेगी. इसमें कई कोर्स संचालित करने की भी अनुमति दी जायेगी. इसके साथ 582 करोड़ का बजट पास होगा. सीनेट की बैठक में एकेडमिक काउंसिल व सिंडिकेट में लिये गये निर्णय को स्वीकृति प्रदान की जायेगी. इस दौरान पीपीयू ने सिंडिकेट की बैठक में अपने ही सरकारी संस्थान कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस को एलएलएम संचालित करने की मान्यता नहीं दी. वहीं, यूनिवर्सिटी ने निजी संस्थान को एलएलएम के लिए मान्यता दे दी. इससे यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स भी नाराज हैं.

कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एलएलएम शुरू करने का आश्वासन

मंगलवार को कॉलेज ऑफ कॉमर्स छात्र संघ के अध्यक्ष विकास बॉक्सर ने कुलपति प्रो आरके सिंह ने मुलाकात कर इसका विरोध जताया है. विकास ने कहा कि बीते वर्ष 2019 और वर्ष 2022 में कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने बार काउंसिल व यूनिवर्सिटी को एलएलएम फैकल्टी शुरू करवाने का आवेदन दिया गया था. लेकिन कॉलेज ऑफ कॉमर्स के आवेदन पर विचार नहीं किया गया. जबकि इस कोर्स के संचालन की जिम्मेदारी प्राइवेट कॉलेज को सौंप दी गयी. छात्र संघ के विरोध के बाद कुलपति ने कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एलएलएम शुरू करने का आश्वासन दिया.

कई नये यूजी व पीजी कोर्स को मिलेगी अनुमति

बुधवार को सीनेट की बैठक में बोर्ड ऑफ स्टडीज पाठ्यक्रम को अपडेट करने पर मुहर लगेगी. इसमें बोर्ड ऑफ स्टडीज लॉ, पीएचडी व अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को अपडेट किया जायेगा. पीएचडी की गुणवत्ता के लिए शोध पर्यवेक्षक को जिम्मेवार बनाया जायेगा. एमए इन एजुकेशन की पढ़ाई को भी स्वीकृति मिलेगी.

Also Read: पाटलिपुत्र विवि का अब होगा अपना भवन, बिल्डिंग और कैंपस निर्माण के लिए बख्तियारपुर में मिलेगी 10 एकड़ जमीन

सिंडिकेट में लिये निर्णय को मिलेगी मंजूरी

सीनेट में सिंडिकेट में लिये निर्णय को मंजूरी मिलेगी. पीपीयू के कॉलेजों में बीएड के शिक्षकों के मानदेय में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी को स्वीकृति दी जायेगी. बैठक में कई कॉलेजों में नये यूजी-पीजी कोर्स को भी स्वीकृति प्रदान की जायेगी. कई कॉलेजों को यूजी में बीकॉम कोर्स को वोकेशनल के तहत स्वीकृति दी गयी है. फीस भी तय कर दी गयी है. वहीं पीजी के कई विषयों की पढ़ाई को स्वीकृति अलग-अलग कॉलेजों के लिए मिली है.

https://www.youtube.com/watch?v=I46QRzHaMQ4

Next Article

Exit mobile version