Loading election data...

शराबबंदी: मैदान में उतारे गये बिहार के एक दर्जन सीनियर IPS अफसर, जानिये किन जिलों में क्या सौंपा गया काम

बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए डीजीपी ने एक दर्जन सीनियर आईपीएस अधिकारियों को मैदान में उतारा है. एडीजी और आईजी रैंक के इन आईपीएस को अलग-अलग रेंज की जिम्मेदारी दी गइ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2021 7:51 PM

बिहार में शराबबंदी को लेकर अब सख्ती और तेज की जाएगी. सीएम नीतीश कुमार की अहम बैठक के बाद कार्रवाई तो ताबड़तोड़ शुरू हुई ही लेकिन अब इसमें और सख्ती के लिए एक दर्जन सीनियर आईपीएस अफसरों को मैदान में उतार दिया गया है. ये अधिकारी इस बात पर भी अपनी नजर रखेंगे कि शराबबंदी को लागू कराने में कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही हो.

शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने व इसपर मॉनिटरिंग के लिए एक दर्जन सीनियर आईपीएस अफसरों को फील्ड में उतारा गया है. इसमें एडीजी और आईजी रैंक के अधिकारी शामिल हैं. ये अधिकारी मद्य निषेध की कार्रवाई में मॉनिटरिंग के साथ जिलों में जाकर दौरा भी करेंगे. डीजीपी ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है.

एडीजी और आईजी रैंक के ये सीनियर पुलिस पदाधिकारी अपने आवंटित रेंज में जाकर शराबबंदी से जुड़े कामों की मॉनिटरिंग करेंगे. जिस अधिकारी को जो रेंज दिया गया है वो उस रेंज से संबंधित जिलों का दौरा भी करेंगे. शराबबंदी को लेकर हो रही कार्रवाई की भी जांच इन्हें करनी है. अपनी जांच रिपोर्ट उन्हें हर महीने डीजीपी को सौंपना है.

Also Read: Bihar News: के के पाठक से मुख्यमंत्री ने की बात, हर जिले में जाकर शराबबंदी की स्थिति की समीक्षा करेंगे नीतीश!

बता दें कि शराबबंदी कानून को लागू करने के बाद पहली बार इस तरह दर्जन भर एडीजी और आईजी रैंक के अधिकारियों को मैदान में उतारा गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खुद सीएम नीतीश कुमार भी सभी जिलों में जाकर शराबबंदी की स्थिति की समीक्षा करेंगे.

– एडीजी, सीआईडी जितेंद्र कुमार- पटना रेंज

– एडीजी, रेल- पंकज दरार- मगध रेंज

– एडीजी, अभियान- सुशील खोपड़े- शाहाबाद

– एडीजी, एटीएस- रविंद्र शंकरण – तिरहुत

– एडीजी, प्रशिक्षण- आर मलार विझि- चंपारण

– एडीजी स्पेशल ब्रांच- सुनील कुमार- सारण

– एडीजी एससीसीआरबी- डॉ कमल किशोर सिंह- पूर्णिया

– एडीजी पारसनाथ – मुंगेर

– एडीजी कमजोर वर्ग- अनिल किशोर यादव – बेगूसराय

– एडीजी, सुरक्षा- बच्चू सिंह मीणा- मिथिला

– आईजी, आधुनिकीकरण- केएस अनुपम – भागलपुर

– आईजी, बीएसपी- एम आर नायक – कोशी

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version