Loading election data...

देर से सचिवालय आते हैं वरीय अधिकारी, सीएस बोले, साढ़े नौ बजे तक पहुंचें

टना.प्रदेश सरकार के सचिवालयों-कार्यालयों में कमोबेश सुबह के साढ़े नौ बजते-बजते कामकाज शुरू हो जाता है. वरीय अधिकारी से लेकर अधीनस्थ पदाधिकारियों-कर्मचारियों के लिए कार्यालय पहुंचने का समय भी निर्धारित है, लेकिन सरकार के संज्ञान में यह बात आयी है कि वरीय अधिकारी लेटलतीफी कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 1:08 AM

पटना.प्रदेश सरकार के सचिवालयों-कार्यालयों में कमोबेश सुबह के साढ़े नौ बजते-बजते कामकाज शुरू हो जाता है. वरीय अधिकारी से लेकर अधीनस्थ पदाधिकारियों-कर्मचारियों के लिए कार्यालय पहुंचने का समय भी निर्धारित है, लेकिन सरकार के संज्ञान में यह बात आयी है कि वरीय अधिकारी लेटलतीफी कर रहे हैं. इस वजह से उनके अधीनस्थ पदाधिकारी और अन्य कर्मचारी भी विलंब से कार्यालय आते हैं. अफसरों की इस लापरवाही को सरकार ने गंभीरता से लिया है. राज्य के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने इस समस्या से निबटने और समय पर कार्यों के निष्पादन के इरादे से अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव स्तर के पदाधिकारियों को पत्र भेजा है. पत्र में वस्तुस्थिति का हवाला देकर कहा गया है कि वरीय अधिकारियों के विलंब से आने की वजह से नीचे के अफसर-कर्मी भी समय पर नहीं आते हैं, इस वजह से विभागीय कार्यों के निष्पादन और उच्चस्तरीय आदेशों के अनुपालन में देर की आशंका बनी रहती है. मुख्य सचिव ने सभी श्रेणी के अधिकारियों को निर्देश दिया हैं कि वे हर हाल में समयानुसार साढ़े नौ बजे अपने-अपने विभाग में उपस्थित होना शुरू करें. साथ ही अधीनस्थ कार्य करने वाले पदाधिकारियों-कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति भी सुनिश्चित करेंगे. मुख्य सचिव ने इस आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version