एक्सट्रा क्यूरिकुलर एक्टिविटी में भाग लेने पर अलग से मिलेगा ग्रेड
शहर के निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को एक्सट्रा क्यूरिकुलर एक्टिविटी में भाग लेने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से अलग से उन्हें ग्रेड दिया जायेगा
संवाददाता, पटना
शहर के निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को एक्सट्रा क्यूरिकुलर एक्टिविटी में भाग लेने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से अलग से उन्हें ग्रेड दिया जायेगा. नयी शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही एक्सट्रा क्यूरिकलर एक्टिविटी में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सालाना ग्रेड दिया जायेगा. इस ग्रेड के आधार पर विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधक की ओर से एनुअल स्पोर्ट्स, एनुअल फंक्शन व पैरेंट टीचर्स मीट में भी सम्मानित किया जायेगा. विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार एक्सट्रा क्यूरिकुलर एक्टिविटी में भाग लेने और विभिन्न कला, स्पोर्ट्स, गीत-संगीत व अन्य एक्टिविटी में महारत हासिल कराने के उद्देश्य से उन्हें ग्रेड दिया जायेगा. इसके साथ ही यदि कोई विद्यार्थी खास दिन या समारोह में अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए ट्रेनिंग प्राप्त करता है, तो उस दिन की उपस्थिति भी स्कूल की ओर से मानी जायेगी. डीएवी बीएसइबी के प्राचार्य एसी झा ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न एक्टिविटी में भाग लेने से विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है. विद्यार्थी अपनी खास प्रतिभा को निखार कर भी खुद की अलग पहचान स्थापित कर सकते हैं. इसी उद्देश्य से विद्यार्थियों शैक्षणिक रिजल्ट के साथ ही एक्सट्रा क्यूरिकुलर रिजल्ट में ग्रेड देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा. वहीं संत डोमेनिक हाइ स्कूल के डायरेक्टर ग्लेन गॉल्सटन ने बताया कि विद्यार्थियों को एक्सट्रा क्यूरिकुलर एक्टिविटी में ग्रेड मिलने पर उनका मनोबल बढ़ेगा और वे अपनी प्रतिभा को बेहतर ढंग से प्रदर्शित कर सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है