19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में जाम से निपटने के लिए बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, वाहनों के लिए अलग-अलग लेन निर्धारित

बेली रोड पर जाम से होने वाली परेशानियों को लेकर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस से इंतजाम करने का आग्रह किया था. इस पर ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारियों ने वहां पहुंच कर यातायात की नयी व्यवस्था की है

पटना के हड़ताली मोड़ पर लोहिया पथचक्र के निर्माण के कारण रोजाना लगने वाले जाम से निबटने के लिए नयी व्यवस्था की गयी है. अब वाहनों के लिए अलग-अलग लेन निर्धारित किये गये हैं. नेहरू पथ (बेली रोड ) पर विश्वेश्वरैया भवन के सामने रस्सी लगा कर जाम खत्म करने का उपाय खोजा गया है. इससे छोटे वाहन खासकर ऑटो, इ-रिक्शा किनारे से बिहार म्यूजियम की ओर जायेंगे. उसी के बगल से चार चक्का वाहन सहित अन्य बड़े वाहन का रूट निर्धारित किया गया है.

नयी व्यवस्था से अटल पथ जानें में नहीं होगी परेशानी

बेली रोड पर जाम से होने वाली परेशानियों को लेकर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस से इंतजाम करने का आग्रह किया था. इस पर ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारियों ने वहां पहुंच कर यातायात की नयी व्यवस्था की है. विश्वेश्वरैया भवन की ओर से अटल पथ की ओर जाने वाले वाहनों के लिए बायीं तरफ किनारे पर जगह छोड़ी गयी है. इससे अटल पथ में जाने वाले को बाधा नहीं होगी.

Also Read: Jal Jeevan Hariyali Yojana : बिहार के 22 शहरों के 53 तालाबों का होगा जीर्णोद्धार, आवंटित की गयी राशि

फोटो कॉपी की दुकानें नहीं हटने से कठिनाई

लोहिया पथचक्र निर्माण के लिए सर्विस लेन तैयार करने के लिए फोटो कॉपी की दुकानें हटना जरूरी है. इस बाबत दुकानदारों से हटने के लिए कहा गया है, लेकिन अब भी दुकानदार वहां पर जमे हुए हैं. इससे जगह कम होने से जाम की समस्या हो रही है. दुकानों के हट जाने पर जगह मिलने से जाम की समस्या नहीं रहेगी.

समीक्षा के दौरान दुकान हटाने का दिया गया था निर्देश

हाल ही में प्रमंडलीय आयुक्त ने लोहिया पथचक्र निर्माण को लेकर समीक्षा के दौरान हड़ताली मोड़ के पास दुकानों को हटाने का निर्देश दिया था. पुल निर्माण निगम के अधिकारियों ने बताया कि दुकानों के कारण परेशानी हो रही है. काम पर असर पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें