बाइपास में सर्विस लेन सड़क बदहाल, गड्ढों में भरा पानी
फुलवारीशरीफ. न्यू बाइपास में रामकृष्ण नगर भूपतीपुर पुरानी बस स्टैंड के सामने मीठापुर बिग्रहपुर संजय नगर राम लखन पथ के सामने सोरंगपुर और आसपास करीब तीन किलोमीटर से अधिक की दूरी तक बाइपास की सर्विस लेन सड़क पूरी तरह बदहाल स्थिति में है.
फुलवारीशरीफ. न्यू बाइपास में रामकृष्ण नगर भूपतीपुर पुरानी बस स्टैंड के सामने मीठापुर बिग्रहपुर संजय नगर राम लखन पथ के सामने सोरंगपुर और आसपास करीब तीन किलोमीटर से अधिक की दूरी तक बाइपास की सर्विस लेन सड़क पूरी तरह बदहाल स्थिति में है. बाइपास में जाम होने पर लोग चाह कर भी इस सर्विस लेन का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. चैत माह में भी सर्विस लेन में बरसात का नजारा दिख रहा है. इस सर्विस लेन में कई महीनों से बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं जिसमें अभी पानी भर गया है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही सर्विस लेन के किनारे दुकानों में दुकानदारी चौपट हो गयी है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सर्विस लेन में गड्ढा और पानी भरा हुआ है, जिससे यहां के ग्राहक चाहकर भी नहीं आ पाते हैं किराया भी निकलना मुश्किल हो गया है. राम कृष्ण नगर के भूपतीपुर ढेलवा, जगनपुरा, खेमनीचक, राम कृष्ण नगर, सोरंगपुर, पूर्वी रामकृष्ण नगर और आसपास के इलाके में आने जाने वाले लोगों को भी इस सर्विस लेन से ही होकर गुजरना पड़ता है. लेकिन पानी भरा होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्ग को है जो इन गड्ढे से होकर बिना किसी के मदद के सहारे पार नहीं कर पाते. बाइपास सड़क में जाम लगने के कारण इस सड़क के उपयोग करने पर कई बार छोटे-छोटे वाहन और बाइक सवार इन गड्ढों में गिरकर जख्मी भी हो जाते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार लोगों को विभाग में खबर की गयी लेकिन कोई देखने सुनने तक नहीं आया. स्थानीय लोग बताते हैं कि कभी नाला बनाने तो कभी गैस पाइपलाइन बिछाने के नाम पर सड़क को कई बार खोदा गया, लेकिन कोई विभाग समय पर निर्माण कार्य करने में दिलचस्पी नहीं दिख रहा है.