पटना के कारगिल चौक से सायंस कॉलेज तक बन रहे डबल डेकर रोड को लेकर आने-जाने में हो रही परेशानी से अगले माह में राहत मिल सकती है. पटना कॉलेज से साइंस कॉलेज के बीच पाइलिंग का काम होने पर सर्विस रोड को दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है. जानकारों के अनुसार पटना कॉलेज के पास पाइलिंग के लिए कंक्रीट का काम पूरा होने के बाद सर्विस रोड को बनाने का काम शुरू होगा. कंक्रीट का काम पूरा होने में 14 दिन लगेंगे.
लोगों को आने-जाने में होगी सुविधा
पुल निर्माण निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि कंक्रीट का काम पूरा होने के बाद सर्विस रोड को दुरुस्त करने का काम शुरू होगा. सर्विस रोड के दुरुस्त होने से लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी. अभी रोड में छोटे-छोटे गड्ढे को लेकर लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.
तैयार होगी पांच मीटर चौड़ी सड़क
पटना कॉलेज से सायंस कॉलेज के बीच डबल डेकर रोड के निर्माण को लेकर हुई पाइलिंग के दोनों तरफ पांच-पांच मीटर चौड़ी सर्विस सड़क तैयार होनी है. सर्विस रोड बनने से लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी. सर्विस रोड बनाने का काम अगले माह शुरू होगा. सर्विस रोड के निर्माण में आनेवाली बाधाओं को दूर कर लिया गया है.
Also Read: Patna Metro : अशोक राजपथ पर मेट्रो का मार्ग होगा शिफ्ट, डबल डेकर फ्लाइओवर के कारण मार्ग में बदलाव
बांकीपुर पोस्ट ऑफिस के पास होगा काम
डबल डेकर रोड निर्माण के लिए अगला काम बांकीपुर पोस्ट ऑफिस के पास शुरू होगा. अभी खजांची रोड से पीएमसीएच के बीच पाइलिंग का काम हो रहा है. इसके लिए सड़क के बीच में बैरिकेडिंग कर काम चल रहा है. सूत्र ने बताया कि खजांची रोड से पटना कॉलेज के बीच काम पूरा होने के बाद बांकीपुर पोस्ट ऑफिस के पास काम होगा. इसके लिए यूटिलिटि शिफ्टिंग का काम शीघ्र शुरू होगा.