बिहार में ऊर्जा प्रक्षेत्र में उद्योग लगाएं, काफी संभावनाएं : बिजेंद्र यादव

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 कार्यक्रम के दौरान देश-विदेश के निवेशकों से बिहार में ऊर्जा क्षेत्र में खुल कर निवेश की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 1:34 AM
an image

– ऊर्जा मंत्री ने बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में निवेशकों से की अपील संवाददाता, पटना. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 कार्यक्रम के दौरान देश-विदेश के निवेशकों से बिहार में ऊर्जा क्षेत्र में खुल कर निवेश की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार में नवीन एवं नवीकरणीय बिजली उत्पादन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. इन संभावनाओं को जानने और समझने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राज्य में खास कर उत्तर बिहार में काफी संख्या में पोखर एवं तालाब हैं, जहां सौर ऊर्जा परियोजना लगाई जा सकती है. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने नवीनगर, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जगहों पर सौर ऊर्जा उत्पादन की संभावनाओं पर सर्वे कराने हेतु निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि हाजीपुर में भी 250-300 एकड़ जमीन उपलब्ध है, जहां निवेशक सौर ऊर्जा प्रक्षेत्र में निवेश कर सकते हैं. ऊर्जा सचिव सह सीएमडी पंकज कुमार पाल ने कहा कि बैटरी स्टोरेज के क्षेत्र में लगातार काम किया जा रहा है. हम पहले फेज में 1500 मेगावाट आवर बैटरी स्टोरेज लेकर आ रहे हैं. हमारे 168 ग्रिड स्टेशन में से 120 में पर्याप्त जगह है. 1500 मेगावाट आवर के लिए हमलोगों ने जगह को चिन्हित कर लिया है. उन्होंने कहा कि पीरपैंती में थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने के लिए केद्रीय बजट में 21,500 करोड़ रुपये की घोषणा की गयी है, जिसके लिए जमीन का अधिकार ले लिया गया है. उन्होंने निवेशकों से राज्य में निवेश करने हेतु कहा एवं उन्हें भरोसा दिलाया कि बिजली कंपनियों द्वारा पूरा सहयोग किया जायेगा. इस दौरान एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह व एनएचपीसी के सीएमडी राजकुमार चौधरी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version