दूसरे दिन तीन जिलों से सात परीक्षार्थी निष्कासित, तीन दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गये
इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के दूसरे दिन मंगलवार को राज्य के 1,677 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन दोनों पालियों में हुआ
-मैथ के ऑब्जेक्टिव प्रश्न को हल करने में समय पड़ गया कम
-आज फिजिक्स व ज्योग्राफी की परीक्षासंवाददाता, पटना
इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के दूसरे दिन मंगलवार को राज्य के 1,677 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन दोनों पालियों में हुआ. इंटर परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में तीन जिलों से सात परीक्षार्थी निष्कासित हुए. दूसरे दिन भी मधेपुरा से तीन, नवादा व मुजफ्फरपुर से दो-दो परीक्षार्थी निष्कासित किये गये हैं. शेष अन्य जिलों से निष्कासन की संख्या शून्य रही. वहीं, नवादा, अरवल और खगड़िया से एक-एक परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए पकड़े गये.मैथ के ऑब्जेक्टिव प्रश्न को हल करने में समय पड़ गया कम
प्रथम पाली में विज्ञान एवं कला संकाय के 4,48,674 परीक्षार्थियों के लिए मैथ विषय की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक चली. मैथ के परीक्षार्थियों ने प्रश्न को इजी बताया. मैथ में पूछे गये ऑब्जेक्टिव प्रश्न को लेकर परीक्षार्थियों ने कहा कि ऑब्जेक्टिव हल करने में समय कम पड़ गया. 100 प्रश्न में 50 ऑब्जेक्टिव हल करने थे, लेकिन फॉर्मूला आधारित होने के कारण ऑब्जेक्टिव हल करने में परेशानी हुई. टाइम टेकिंग रहा. वहीं, सब्जेक्टिव में कोई परेशानी नहीं हुई. मैथ के प्रश्न आसान पूछे गये. वहीं, द्वितीय पाली में कला संकाय के 3,22,647 परीक्षार्थियों के लिए पॉलिटिकल साइंस विषय की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे तक चली. द्वितीय पाली में ही वोकेशनल के फाउंडेशन विषय की भी परीक्षा आयोजित की गयी. इंटर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए राज्य में 6,41,847 छात्राएं तथा 6,50,466 छात्रों सहित कुल 12,92,313 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. पटना जिला में दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूण ढंग से संपन्न हुआ. जिले में मैथ विषय की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 30,251 परीक्षार्थियों तथा पॉलिटिकल साइंस एवं वोकेशनल के फाउंडेशन कोर्स विषय की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 23,166 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था.
आज फिजिक्स व ज्योग्राफी की परीक्षा :-
इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के तीसरे दिन कल प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों के लिए फिजिक्स विषय की परीक्षा 09:30 बजे सुबह से 12:45 बजे दोपहर तक आयोजित की जायेगी. इसी प्रकार, द्वितीय पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए ज्योग्राफी विषय व वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए बिजनेस स्टडी विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी. द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है