कैंपस : स्वच्छता अभियान के साथ सात दिवसीय एनएसएस स्पेशल कैंप शुरू

मौलाना मजहरुल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय पटना के एनएसएस प्रकोष्ठ द्वारा सात दिवसीय कैंप का शुभारंभ विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान से किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 6:14 PM

संवाददाता, पटना मौलाना मजहरुल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय पटना के एनएसएस प्रकोष्ठ द्वारा सात दिवसीय कैंप का शुभारंभ विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान से किया गया. यह कैंप आगामी सात सितंबर तक चलेगा, जिसमें विश्वविद्यालय के सभी विभागों व पटना में अधीनस्थ बीएड कॉलेजों से चयनित स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं. एनएसएस सेल के समन्यवक डॉ निखिल आनंद गिरि ने बताया कि सात दिन चलने वाले इस कैंप में प्रतिभागियों के व्यक्तित्व विकास को ध्यान में रखते हुए कई गतिविधियां आयोजित की जायेंगी, जिसमें स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, सामुदायिक सर्वे, प्रतिभा खोज, क्विज, फिल्म स्क्रीनिंग आदि प्रमुख हैं. समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मो आलमगीर, एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक (बिहार झारखंड) गिरधर उपाध्याय, कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार व पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अतुल आदित्य पांडे भी शिरकत करेंगे. कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार ने बताया कि विगत आठ अगस्त को भी विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने “एक पेड़ मां के नाम ” अभियान के अंतर्गत परिसर में 300 पौधे लगाये थे. आगामी 14 व 15 सितंबर को विश्वविद्यालय बिहार-झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों से चयनित करीब 250 एनएसएस कार्यकर्ताओं की मेजबानी करेगा जो एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय द्वारा आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर का हिस्सा होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version