सात आइपीएस अफसरों को मिली नयी जिम्मेदारी
राज्य सरकार ने एडीजी व आइजी स्तर के एक-एक व पांच एएसपी सहित सात आइपीएस अफसरों को नयी जिम्मेदारी सौंपी है.
संवाददाता, पटना राज्य सरकार ने एडीजी व आइजी स्तर के एक-एक व पांच एएसपी सहित सात आइपीएस अफसरों को नयी जिम्मेदारी सौंपी है. ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो एवं आधुनिकीकरण का एडीजी बनाया गया है. उनके पास ट्रैफिक एडीजी का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. रेल आइजी पी कन्नन को अपने विभाग के साथ ही आइजी आधुनिकीकरण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है. इसके साथ ही मोतिहारी सदर के एसडीपीओ वन शिखर चौधरी को सारण का पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सीआइडी एएसपी दीक्षा को पटना नगर का एसडीपीओ वन, सारण के परीक्ष्यमान एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी को पकड़ीदयाल मोतिहारी का एसडीपीओ, नालंदा की परीक्ष्यमान एएसपी दिव्यांजलि जायसवाल को रामनगर बगहा का एसडीपीओ और गया के परीक्ष्यमान एएसपी शिवम धाकड़ को मोतहारी सदर के एसडीपीओ वन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है