पटना सिटी. आलमगंज थाना पुलिस ने चुनाव को लेकर महात्मा गांधी सेतु बिस्कोमान गोलंबर के पास बैरियर लगा वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सुबह करीब नौ बजे एक बोलेरो को रोक कर जांच की गयी, तो उसमें सात लाख रुपये मिले हैं. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि वाहन चालक राकेश पाठक ने पूछताछ में बताया कि अपने साथ सात लाख रुपये लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा है. चालक ने बताया कि वह रेलवे के संवेदक के यहां नौकरी करता है. यह राशि श्रमिकों के भुगतान के लिए ले जा रहा है. थानाध्यक्ष ने चुनाव के दौरान इतनी बड़ी राशि लेकर जाने के मामले में रुपये को जब्त कर मामले में छानबीन की जा रही है. चालक के बयान को भी सत्यापित किया जा रहा है. इसके बाद उच्चधिकारियों के निर्देश के आलोक में आगे कार्रवाई होगी. मामला सत्यापित होने पर बरामद रकम विधि सम्मत वापस की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है