पीएमसीएच में काम करने वाली अधिकतर नर्स ड्यूटी से गायब रहती हैं. रविवार को पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने औचक निरीक्षण किया, जिसके दौरान अलग-अलग वार्डों से सात नर्स गायब मिलीं. इस पर उन्होंने ऑन कॉल नर्स को बुलाने के लिए कहा. दरअसल, डॉ आइएस ठाकुर को सूचना मिली थी कि खासकर रविवार के दिन अधिकतर नर्स घर पर ही रहती हैं. जिसका जायजा लेने वह खुद पहुंच गये. इससे एक दिन पूर्व भी डॉ ठाकुर ने निरीक्षण किया था, जिसमें 20 से अधिक डॉक्टर गायब मिले थे.
वार्ड में सफाईकर्मी था मौजूद, आज दिया जायेगा नोटिस
अधीक्षक दोपहर एक बजे वार्ड में पहुंच गये. इस दौरान उन्होंने गुजरी, हथुआ, टाटा, शिशु रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ व राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक आदि वार्डों में औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में इन वार्डाें में डॉक्टर व सफाई कर्मी तो उपस्थित थे. लेकिन कुछ नर्स गायब थीं. वहीं, डॉ ठाकुर ने कहा कि सोमवार को कार्यालय खुलते ही सभी गायब नर्सों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. साथ ही उन पर कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को भी पत्र लिखा जायेगा. उन्होंने बताया कि एक बजे नर्सों की ड्यूटी लगती थी, लेकिन दो बजे तक सात नर्स नहीं पहुंची थीं.
Also Read: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल का हाल बेहाल, घंटों बाद होता है पोस्टमार्टम, मौत के बाद लगती है लंबी कतार
नर्सों ने सेवानिवृति की उम्र पांच साल बढ़ाने की मांग की
बिहार ग्रेड ए नर्स एसोसिएशन से जुड़ी नर्सों ने अपनी रिटायरमेंट की उम्र 60 से बढ़ा कर 65 वर्ष करने की मांग स्वास्थ्य विभाग से की है. नर्स पूनम कुमार, कविता कुमारी, उषा सिन्हा ने लिखित में पत्र भेज पांच साल आयु बढ़ाने की मांग की है. नर्सों ने कहा कि वह भी डॉक्टर के साथ कार्य करती हैं, जबकि डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र 60 से बढ़ा कर 67 वर्ष कर दी गयी है. उसी तरह हम लोगों की भी सेवा विस्तार किया जाये.