बिहार : 40-70 किमी की रफ्तार से आयी आंधी-पानी, ठनके से राज्य में सात लोगों की हुई मौत

मध्य और दक्षिण-पश्चिमी बिहार में शनिवार की देर शाम जबरदस्त आंधी के साथ तेज बारिश हुई़ हालांकि बारिश की मात्रा कहीं ज्यादा और कहीं कम रही. हवा की तरफ्तार 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा रही.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2020 5:52 AM

पटना : मध्य और दक्षिण-पश्चिमी बिहार में शनिवार की देर शाम जबरदस्त आंधी के साथ तेज बारिश हुई़ हालांकि बारिश की मात्रा कहीं ज्यादा और कहीं कम रही. हवा की तरफ्तार 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा रही. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्री मानसून में लोकल हीट की वजह से थंडर स्टोर्म की स्थिति बनी. रविवार की शाम तक मध्य और दक्षिणी-पश्चिमी बिहार में तेज हवा के साथ बारिश लगातार बनी रहेगी. अपराह्न से लेकर देर रात तक पटना के अलावा बक्सर,भभुआ, सीवान,गोपालगंज, वैशाली,सारण,जमुई, बांका, समस्तीपुर, पालीगंज, रोहतास और कैमूर में तेज हवा के साथ पानी की तेज बौछार पड़ी. उल्लेखनीय है कि कई जगह अधिक तो कई जगह कम बारिश रिकार्ड की गयी़ कुछ जगहों पर ठनका गिरने की भी आशंका है.

राज्य में ठनका गिरने से सात लोगों की हुई मौत

राज्य में तेज आंधी और पानी से शनिवार की देर शाम ठनका गिरने से मौत हो गयी है. रोहतास जिले के बिक्रमगंज में दो, गया में दो, कैमूर में एक, औरंगाबाद व अरवल में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. रोहतास जिले के बिक्रमंगज में बगीचे में आम चुनने के दौरान ठनके की चपेट मेंम आने से दो किशोरियों की मौत हो गयी.

बदले मौसम की सबसे बड़ी वजह

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बिहार के आधे इलाके में जबरदस्त हीट और नमी की वजह से थंडर स्टोर्म बने हैं. यह स्थिति पूरी रात और रविवार की शाम तक बनी रहेगी. यह पूरा इलाका कम दाब का केंद्र बना हुआ है. उल्लेखनीय है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मध्य भारत और झारखंड के ऊपर भी सायक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसने भी बिहार के मौसम में अचानक बदलाव में योगदान दिया़ उल्लेखनी है कि शनिवार पटना और गया का उच्चतम तापमान 36 डिग्री रहा,लेकिन सोलर रेडियेशन जबरदस्त था. इसी की वजह से वाष्पीकरण अधिक हुआ.

इस तरह चली तेज हवा और बने बादल

जानकार हो कि समूचे बिहार में बंगाल की खाड़ी से आनी वाली नमी युक्त हवाओं की चपेट में है़ यह वजह है कि पूरे बिहार के वातावरण में जबरदस्त नमी है. पटना में सामान्य से अधिक 74 फीसदी, गया में 62 फीसदी, भागलपुर में 89 फीसदी नमी रही. पटना और गया में मई माह में 18 से 40 फीसदी के बीच नमी रहा करती है़ फिलहाल इस नमी और लोकल हीट की वजह से वाष्पीकृत हवा ऊपर उठी. जिससे बादलों का निर्माण हुआ़ चूंकि गर्मी की वजह से यह समूचा हलाका कम दाब का केंद्र बन गया था, इसलिए चक्रवाती तेज हवाएं शुरू हो गयीं. यहां बता दें कि इस साल लोकल हीट और नमी की वजह से ज्यादा बारिश हुई है. जानकारों के मुताबिक इस साल प्री मानसून में सामान्य से तीन सौ प्रतशित अधिक बारिश हो चुकी है.

Posted By : Rajat Kumar

Next Article

Exit mobile version