पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. इनमें सबसे अधिक मौत पटना में हुई है. बिहार में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 568 हो गयी है. वहीं, ठीक होनेवाले लोगों की संख्या में 24 घंटे में 1.54 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,08,179🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 84,578 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 27,612 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 75.01 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/GlLrXRLHrn
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) August 19, 2020
जानकारी के मुताबिक, 24 घंटे में राजधानी पटना में कुल सात लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है. इसके अलावा दरभंगा में एक, गया में एक और खगड़िया में एक व्यक्ति की मौत कोविड-19 से हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक बिहार के पटना में 114, भागलपुर में 41, गया में 40, रोहतास में 28, मुंगेर में 28, नालंदा में 25, पूर्वी चंपारण में 23, मुजफ्फरपुर में 22, वैशाली में 21, भोजपुर में 21, सारण में 16, समस्तीपुर में 15, पश्चिम चंपारण में 15, बेगूसराय में 13, दरभंगा में 14, सिवान में 13, नवादा में 12 और अररिया में 10 लोगों की मौत कोविड-19 से हो चुकी है.
इसके अलावा कैमूर में 09, जहानाबाद में 07, सुपौल में 07, बक्सर में 07, औरंगाबाद में 06, जमुई में 06, खगड़िया में 07, किशनगंज में 06, अरवल में 05, सीतामढ़ी में 05, मधेपुरा में 05, बांका में 04, कटिहार में 04, लखीसराय में 04, मधुबनी में 04, पूर्णिया में 04, शेखपुरा में 03, गोपालगंज में 02, सहरसा में 01 और शिवहर में 01 कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली सूचना के मताबिक, बिहार में अब तक कुल 27612 लोग कोरोना संक्रमित हैं. बिहार में अब तक 20,08,149 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है. इनमें से 84578 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं.
इसके साथ ही बिहार में ठीक होनेवालों का प्रतिशत बढ़ कर 75.01 फीसदी हो गया है. मालूम हो कि एक दिन पहले 73.48 फीसदी था. यानी, ठीक होनेवाले लोगों की संख्या में 24 घंटे में 1.53 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.