बिहार के 6 जिलों में 106.30 करोड़ की लागत से होगा सात सड़कों का विकास, मिली मंजूरी
बिहार के छह जिलों में दो एनएच सहित सात सड़कों के विकास पर 106.30 करोड़ रुपये खर्च की मंजूरी शुक्रवार को पथ निर्माण विभाग की निविदा समिति नेे दी.
पटना. राज्य के छह जिलों में दो एनएच सहित सात सड़कों के विकास पर 106.30 करोड़ रुपये खर्च की मंजूरी शुक्रवार को पथ निर्माण विभाग की निविदा समिति नेे दी. इसके तहत लखीसराय, नालंदा, मुंगेर, समस्तीपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में 83 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों का विकास होगा. यह जानकारी पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंद किशोर यादव ने दी. उन्होंने कहा कि सभी सड़कों का काम बेहतर तरीके से समय पर पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
सभी योजनाओं को पूरा करने की समय- सीमा नौ से 15 महीने रखी गयी है. दरभंगा जिले की दो योजनाओं के लिए 29.64 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. लखीसराय में नेशनल हाइवे 333 के लिए 19.96 करोड़ और नालंदा में नेशनल हाइवे 33 के लिए 25.25 करोड़ की मंजूरी समिति ने दी है. इसके तहत दोनों जिलों में लगभग 56 किमी की लंबाई में एनएच के मजबूतीकरण का काम किया जायेगा.
इसी प्रकार समिति ने मुंगेर जिले में धमड़ी मोड़ से असरगंज (लडुआ मोड़) रोड के लिए 09.54 करोड़, समस्तीपुर जिले में कोठिया गांधी चौक से बंगरा हाट भाया बच चौक-सरसौना मुन्नीचक रोड के लिए 16.81 करोड़, मुजफ्फरपुर जिले में लक्ष्मी चौक से दादर चौक वाया एनआइटी-पुलिस लाइन रोड के लिए 5.08 करोड़, दरभंगा जिले में अहिल्या स्थान से गौतम कुंड (नरौछ) रोड के लिए 24.54 और हायाघाट से अशोक पेपर मिल रोड के लिए 5.09 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है.