Patna New : दानापुर में ज्वेलरी शॉप से नौ मिनट में सात लुटेरे 45 लाख के जेवर ले उड़े
दानापुर थाने के सगुना मोड़ स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप से सात बदमाशों ने दिनदहाड़े 45 लाख की सोने-हीरे की ज्वेलरी और 26 हजार कैश लूट लिया़ पुलिस ने 35 किमी तक पीछा किया, लेकिन वे भाग गये.
संवाददाता, दानापुर : दानापुर थाने के सगुना मोड़ स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप में चार बाइक से आये सात हथियारबंद बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े 45 लाख की सोने-हीरे की ज्वेलरी और 26 हजार कैश लूट लिया़ अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप के स्टाफ को पहले पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया और फिर एक-एक ज्वेलरी को बैग में भर कर दानापुर स्टेशन की ओर फरार हो गये. जानकारी मिलते ही मौके पर सिटी एसपी पश्चिमी, एएसपी दानापुर समेत अन्य थानों की पुलिस पहुंची. पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया. एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि हथियारबंद अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की है. जांच की जा रही है. जिले के सभी थानों की पुलिस को बैरिकेडिंग कर जांच करने को कहा गया है. इस घटना में जिस पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आयेगी, उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में शॉप के कर्मी रोहित कुमार के बयान पर दानापुर थाने में आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
दो अपराधी ज्वेलरी देखने के बाद कहा : बाहर से भाभी को लेकर आते हैं…
मिली जानकारी के अनुसार सगुना मोड स्थित अंशु होम्स प्राइवेट लिमिटेड के नीचे जीवा ज्वेलर्स शॉप दो माह पूर्व ही खुला है. शॉप के कर्मी रोहित कुमार ने बताया कि दोपहर करीब पौने 12 बजे ग्राहक बन कर दो युवक दुकान में आये और सोने की बेहतर बड़ी साइज की अंगूठी दिखाने को कहा. इसके बाद एक युवक ने कहा कि बाहर से भाभी को लेकर आते हैं. युवक जब वापस आया, तो उसके साथ चार युवक लाल रंग के बैग लेकर दुकान में घुसे और कनपटी पर पिस्तौल तान दिया. इसके बाद सोने के जेवरात को बैग में रख लिया. जब एक युवक सिल्वर के जेवरात भी रखने लगा, तो उससे कहा कि ये चांदी के जेवर हैं, तो उसने उसे छोड़ दिया. साथ ही 26,195 रुपये भी ले गये. लूट के बाद सभी अपराधी बाहर खड़ी बाइक पर सवार होकर फरार हो गये.मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त खगौल रोड में पीजीएस मोड़ के पास अतिक्रमण अभियान में पुलिस बल भी तैनात थे. इसके बाद भी बाइक सवार अपराधियों ज्वेलर्स शॉप से लूट कर आराम से फरार हो गये. सूत्रों ने बताया कि इस घटना के पीछे लाइनर की भूमिका सामने आयी है.सीसीटीवी में अपराधियों की तस्वीर कैद
सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों का तस्वीर कैद है. अपराधियों हेमलेट व मुंह ढके हुए थे. बाइक से आये अपराधियों में पहले दो अपराधी अंदर जाते दिखायी दे रहे हैं. इसके कुछ ही मिनटों बाद बाकी सात अपराधी शॉप के अंदर घुसे. सभी मुंह पर मास्क लगाये हुए थे.अपराधियों को पकड़ने के लिए चल रही छापेमारी
लूट की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज व एएसपी भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटे गये. सिटी एसपी पश्चिमी शरथ आरएस व एसएसपी अवकाश कुमार ने पहुंच कर शॉप के कर्मियों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. चार घंटे बाद भी डॉग स्क्वाड टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची है. एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शॉप के मैनेजर लव कुश सिंह समेत शॉप मालिक ने अब तक आवेदन नहीं दिया है. एसएसपी के निर्देश पर टीम गठित कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.नहीं बजता फोन तो गिरफ्तार हो जाते लुटेरे
इस लूटकांड में अपराधियों तक पुलिस लगभग पहुंच गयी थी, लेकिन अचानक से मोबाइल बजने लगा और अपराधियों ने रिंगटोन की आवाज सुन बैग से मोबाइल निकाल कर फेंक दिया. पुलिस ने करीब 35 किमी तक बदमाशों का पीछा किया. अपराधी आर-15 बाइक से थे. पुलिस सूत्र ने बताया कि पुलिस ने मोबाइल भी बरामद कर लिया है. दरअसल लुटेरे जल्दबाजी में सोना-हीरे की ज्वेलरी बैग में पैक कर रहे थे. सभी स्टाफ से बदमाशों ने कहा कि अपना-अपना मोबाइल बाहर निकाल कर सामने रख दो. इसी दौरान ज्वेलरी बैग रखते हुए गलती से अपराधियों ने स्टाफ का एक मोबाइल बैग में रख लिया. अपराधी जब फरार हुए, तो स्टाफ ने कॉल किया, लेकिन मोबाइल कोई उठा नहीं रहा था. स्टाफ को यकीन हो गया कि बदमाशों ने ही मोबाइल लिया है. स्टाफ ने कहा सर…मेरा मोबाइल भी ले गया, रिंग हो रहा है : पुलिस जब ज्वेलरी शो रूम में स्टाफ से पूछताछ कर ही रही थी कि एक स्टाफ ने कहा कि सर, लगता है लुटेरे मेरा मोबाइल भी ले गये हैं. मैंने सभी जगह खोज लिया. कॉल करने पर रिंग हो रहा है, लेकिन कोई उठा नहीं रहा है. यह सुन तुरंत पुलिस ने मोबाइल को लोकेशन पर ले लिया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत सगुना मोड़ से बदमाशों का पीछा करना शुरू किया. गौरीचक से होते हुए बेलदारीचक तक पुलिस ने पीछा किया. इसी दौरान मोबाइल फिर से रिंग होने लगा और इस बार रिंगटोन की आवाज बदमाशों ने सुन लिया. बदमाशों ने तुरंत मोबाइल को बैग से निकाल कर बेलदारीचक के पास पेंक दिया. सूत्र के अनुसार पुलिस ने बेलदारीचक के पास से मोबाइल को बरामद कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है