लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर सीइओ ऑफिस में कई कोषांग गठित
लोकसभा चुनाव को लेकर सीइओ कार्यालय में विभिन्न कोषांग गठित किया गया है.
संवाददाता,पटना
लोकसभा चुनाव को लेकर सीइओ कार्यालय में विभिन्न कोषांग गठित किया गया है. इन कोषांगों के माध्यम से पहले, दूसरे, चरण, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण के मतदान की मॉनिटरिंग की जायेगी. हर कोषांग में पदाधिकारियों की तैनाती भी कर दी गयी है. लोकसभा चुनाव के साथ ही अगिआंव विधानसभा उप चुनाव की भी मॉनिटरिंग होगी. सीइओ कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इसका नंबर 0612-2217601 और 0612-2217602 है. साथ ही फैक्स नंबर जारी किया गया है जिसका नंबर 0612-2217597 है. मुख्यालय स्तर पर जो कोषांग गठित किया गया है उसमें प्रतिवेदन कोषांग, इ-मेल व फैक्स कोषांग, लाइव बेवकास्टिंग कोषांग, इवीएम व वीवीपैट कोषांग, एसएमएस पोल मॉनिटरिंग व सीविजिल कोषांग और मीडिया कोषांग शामिल है.