मसौढ़ी के पाॅश इलाके में चल रहा था सेक्स रैकेट, तीन गिरफ्तार

मसौढ़ी पुलिस ने शहर के पाॅश इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का बुधवार की दोपहर भंडाफोड़ कर एक युवक व एक युवती को आपत्तिजनक स्थिति में हिरासत में लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 12:25 AM

मसौढ़ी. मसौढ़ी पुलिस ने शहर के पाॅश इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का बुधवार की दोपहर भंडाफोड़ कर एक युवक व एक युवती को आपत्तिजनक स्थिति में हिरासत में लिया है. वहीं जिस मकान में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था उसके मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि छापेमारी के वक्त उक्त मकान में मौजूद कुछ अन्य युवक व युवतियां पुलिस को देख दूसरे रास्ते से निकल फरार होने में कामयाब हो गये. बता दें कि ऊक्त मकान में छह माह पूर्व भी पुलिस ने छापेमारी की थी. उस वक्त भी इसी संचालक के साथ कुछ युवक व युवती पकड़े गये थे. बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व ही संचालक जेल से छूटकर आया था और फिर अपने धंधे में लिप्त हो गया. इधर इसकी सूचना किसी ने बुधवार को मसौढ़ी पुलिस को दे दी. सूचना के बाद मसौढ़ी पुलिस के अवर निरीक्षक अंकित कुमार व अरूण कुमार भगत पुलिस बल के साथ नगर के सतीस्थान उतरी लखीबाग स्थित गांधी मैदान के पास अशोक शर्मा के मकान में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस अशोक शर्मा के साथ मसौढ़ी के एक गांव कि रहने वाली युवती को नगर के संघतपर निवासी नीरज कुमार के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. पुलिस मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. इधर पुलिस के आने कि सूचना मिलते ऊक्त मकान के दूसरे कमरे में रहे कुछ अन्य युवक व युवती दूसरे रास्ते से निकल गये. बताया जाता है कि शहर का पाॅश इलाका व थाना से महज एक हजार मीटर कि दूरी पर स्थित मकान में सैक्स रैकेट का धंधा काफी दिनों से चल रहा था. बताया जाता है कि यहां कोचिंग करने वाले युवक युवती के अलावा दूसरे जगह से भी लड़की आती थी और मकान मालिक अशोक शर्मा के मकान में यह धंधा फल फूल रहा था. इधर पुलिस ने बताया कि खुद के बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है. संचालक अशोक शर्मा व युवक नीरज कुमार को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. वहीं युवती के अभिभावक को थाना पर बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version