24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान से पटना आने पर महिला को नशा सुंघाकर किया अगवा, मासूम के सामने तीन दिनों तक नोचते रहे दरिंदे

बिहार में एक महिला दरिंदगी का शिकार हुई है. राजस्थान से बिहार आई महिला को नशा सुंघाकर अगवा कर लिया गया और एक गोदाम में तीन दिनों तक हैवानों ने उसे नोचा. हैवानियत का यह खेल उसकी पांच वर्षीय बच्ची के सामने हुआ.

राजस्थान के कोटा से बिहार आई मधुबनी निवासी एक महिला को नशा सुंघाकर बदमाशों ने ऑटो से फतुहा लाया और उसके साथ दरिंदगी की. महिला को तीन दिनों तक बंधक बनाकर एक गोदाम में रखा गया और जब उसकी हालत बिगड़ी तो सड़क किनारे छोड़कर बदमाश भाग गये. पुलिस ने दो आरोपितों को दबोच लिया है. फरार आरोपितों को पकड़ने छापेमारी जारी है.

दरअसल मामला यह है कि राजस्थान के कोटा से पटना पहुंची मोतिहारी की महिला को तीन दिन पूर्व ही आरोपित संतोष ने पटना से उसके मुंह पर क्लोरोफार्म लगे रूमाल सुंघा कर अपने दो दोस्तों के साथ टेंपो से महिला को फतुहा लाया. फतुहा लाने के बाद पटना-बख्तियारपुर फोरलेन भिखुया से उष्फा की ओर जाने वाली ग्रामीण सड़क पर फतुहा के सोतीचक और गौरीचक के सुडीहा गांव के बीच बने एक गोदाम में बंधक बनाया. 25 वर्षीय मां के साथ उसकी पांच साल की बेटी को भी आरोपितों ने गोदाम में बंद कर दिया था.

महिला को गोदाम में बंद करके आरोपितों ने उसके साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ चारों आरोपितों ने दुष्कर्म किया है. तीन दिनों तक गोदाम में उसके साथ हैवानियत का खेल खेला गया है.घटना करने के बाद जब चारों आरोपितों को लगा की महिला की हालत गंभीर हो रही है तो शनिवार की रात्रि तीन बजे फतुहा फोरलेन ओवरब्रिज के पास महिला और उसकी बच्ची को छोड़ दिया था. जिसे फतुहा पुलिस थाने लायी थी.

Also Read: आतंकी हमले को लेकर बिहार के 13 जिलों में अलर्ट जारी, दिल्ली में गिरफ्तार आतंकियों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

इस संबंध में मोतिहारी की पीड़ित महिला के बयान पर सोमवार को फतुहा थाने में मामला दर्ज किया गया है. जिसमें पीड़ित महिला ने फरार मुख्य आरोपित संतोष कुमार समेत उसके चार दोस्तों पर बीस हजार रुपये और मोबाइल छीनने व दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. फतुहा पुलिस ने चार में दो आरोपित सोतीचक के सोनू कुमार और गौरीचक थाना के दरियापुर निवासी पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी दो इस मामले का मुख्य आरोपित गौरीचक थाने के दरियापुर निवासी संतोष और उसका दोस्त मनी कुमार फरार है.

फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गयी है. फतुहा पुलिस के अनुसार जल्द ही अन्य दोनों फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं महिला को मेडिकल जांच के लिए पटना भेजा गया है. महिला का पटना सिटी के न्यायालय में 164 का बयान कराया जायेगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें