संजय झा के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे शाह
इस बीच शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में भी शिरकत कर एनडीए की एकता काे प्रदर्शित किया.
संवाददाता, नयी दिल्ली /पटना दिल्ली विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन टूट गया, वहीं एनडीए मिलकर चुनाव लड़ रहा है. दिल्ली में भाजपा ने जदयू और लोजपा (रामविलास) के लिए एक-एक विधानसभा सीट छोड़ी है. भाजपा के इस कदम को बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अहम माना जा रहा है. भाजपा ने दिल्ली से यह संकेत दिया कि बिहार में भी एनडीए मिलकर चुनाव लड़ेगा. इस बीच शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में भी शिरकत कर एनडीए की एकता काे प्रदर्शित किया. इस दौरान भाजपा और जदयू के कई नेता मौजूद रहे. गृह मंत्री ने बिहार के पारंपरिक व्यंजन का लुत्फ उठाया और पत्रकारों से भी अनौपचारिक चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है