Loading election data...

Bihar News: राजद से जुड़ा शहाबुद्दीन का परिवार, हिना शहाब और ओसामा को लालू यादव ने पार्टी में किया शामिल

Bihar News: सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का परिवार फिर से राजद के साथ जुड़ गया है. लालू यादव ने हिना शहाब और ओसामा को आरजेडी में शामिल किया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 27, 2024 12:11 PM
an image

Bihar News: सीवान के पूर्व सांसद और राजद के नेता रहे दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन का परिवार फिर से आरजेडी के साथ जुड़ गया है. रविवार को दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और उनके पुत्र ओसामा तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचे. दोनों अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंचे और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने तेजस्वी यादव समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में दोनों को राजद में शामिल कराया. ओसामा ने राजद की टोपी अपने सिर पर पहनी. पार्टी के कई दिग्गज नेता इस दौरान मौके पर मौजूद रहे.

शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटा राजद में शामिल

बिहार की राजनीति में एकबार फिर से बदलाव हुआ है. मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद लालू यादव और तेजस्वी यादव से उनके परिवार और समर्थकों की नाराजगी सामने आयी थी. वहीं आए दिन यह चर्चा होती रहती थी कि मोहम्मद शहाबुद्दीन के बाद अब उनके बेटे ओसामा शहाब उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाऐंगे. हालांकि लालू परिवार के साथ शहाबुद्दीन के परिवार के रिश्तों में उतार-चढ़ाव जारी रहा. लेकिन अब आगामी विधानसभा चुनाव से पहले हिना शहाब और ओसामा दोनों राजद के खेमें में शामिल हो चुके हैं.

निर्दलीय चुनाव लड़ी थीं हिना शहाब

बता दें कि मोहम्मद शहाबुद्दीन राजद और खासकर लालू यादव के साथ मजबूती से रहे. वहीं उनके निधन के बाद शहाबुद्दीन के परिवार के साथ लालू परिवार के रिश्तों में उतार-चढ़ाव दिखता रहा. वहीं इस साल हुए लोकसभा चुनाव 2024 में हिना शहाब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सीवान लोकसभा से चुनावी मैदान में उतरी थीं. हालांकि इस चुनाव में हिना शहाब को हार का सामना करना पड़ गया था. इस सीट पर राजद को हिना शहाब के कारण तीसरे नंबर पर रहना पड़ गया था. जदयू उम्मीदवार की यहां जीत हुई थी. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार हिना शहाब दूसरे नंबर पर रही थीं.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा…

तेजस्वी यादव ने इस दौरान कहा कि हिना शहाब राजद की कद्दावर नेता रही हैं. शहाबुद्दीन लंबे अरसे तक सांसद रहे. पार्टी के फाउंडर सदस्य और बड़े नेता रहे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुद अपने नेतृत्व में सदस्यता दिलाई. सैकड़ों की संख्या में हिना शहाब और ओसामा शहाब के समर्थकों ने भी सदस्यता ली है. तेजस्वी ने कहा कि सिवान के साथ ही पूरे बिहार में पार्टी को मजबूती मिलेगी. सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे.

बिहार की राजनीति गरमायी

शहाबुद्दीन का परिवार राजद में शामिल हुआ तो बिहार की राजनीति भी इससे गरमायी है. जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वर्तमान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से जब मीडिया ने इसे लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनकी मर्जी वो जिन्हें चाहें पार्टी में लाएं. लेकिन ये दर्शाता है कि वो क्या कर रहें हैं. किनको-किनको ला रहे हैं. दोष हमें देते हैं और काम वही कर रहे हैं.

Exit mobile version