Loading election data...

Bihar Corona: बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी कोरोना पॉजिटिव, हुए होम आइसोलेट

बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. नीतीश सरकार के आधे दर्जन से अधिक मंत्री अबतक संक्रमित हो चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2022 8:43 PM

बिहार के सियासी गलियारे में कोरोना पसर गया है. शुक्रवार को नीतीश कैबिनेट के दो और मंत्री कोरोना संक्रमित हो गये हैं. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि मंत्री मुकेश सहनी के आवास में उनके साथ और 12 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. उन्होंने खुद को अपने आवास पर ही आइसोलेट कर लिया है.

शाहनवाज हुसैन दिल्ली स्थित अपने आवास में आइसोलेट हैं. अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके दी है़. उन्होने लिखा है कि मैं कोविड पॉजिटिव हो गया हूं. पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे खुद को आइसोलेट कर लें. साथ ही कोरोना टेस्ट करा लें. साथ ही उन्होंने बताया कि पांच तारीख को बिहार कैबिनेट की बैठक से पहले, कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव रही थी़. जब मैंने शुक्रवारको फिर से अपना टेस्ट कराया तो पॉजिटिव रहा़.

बिहार में कोरोना के मामले तेजी से अब बढ़ने लगे हैं. आम से लेकर खास लोग कोरोना की चपेट में पड़ रहे हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सचिव अनुपम कुमार कोरोना संक्रमित पाए गये. वहीं इससे पहले सरकार के कई मंत्री कोरोना की जद में आ चुके हैं. गुरुवार को केंद्र सरकार के मंत्री नित्यानंद राय भी संक्रमित हो गये थे.

Also Read: Bihar Corona: बिहार के सभी जिलों पर कोरोना की पकड़, 3048 नये मरीज, एक्टिव केस 8000 से अधिक, देखें आंकड़ा

इससे पहले विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, उत्पाद मंत्री सुनील कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं.

राज्य सरकार के मंत्री जनक राम भी कोरोना पॉजिटिव हैं. बिहार के दोनो डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी पहले ही संक्रमित हो चुके हैं. वहीं केंद्र सरकार के मंत्री अश्विनी चौबे के संक्रमित होने के बाद आज शुक्रवार को उनके पुत्र व भाजपा के उम्मीदवार रहे अर्जित चौबे ने खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी. अर्जित के साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी कोरोना संक्रमित हैं.

बता दें कि बिहार में कोरोना की तीसरी लहर अब तेज हो गयी है. शुक्रवार को सूबे में 3048 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश के सभी जिलों में अब कोरोना की पहुंच हो गयी है. सभी जिले में अब कोरोना के मरीज हैं. प्रदेश में एक्टिव केस अभी 8489 है. वहीं होम आइसोलेशन में 8253 संक्रमित वर्तमान में है. शेष 236 संक्रमित राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version