बिहार NDA में अमित शाह ही ‘सुपर बॉस’, जानें VIP प्रमुख मुकेश सहनी एक फोन पर MLC बनने को कैसे हुए राजी…
बिहार विधान परिषद उपचुनाव के दौरान एक बार फिर सूबे की सियासत में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह की एंट्री हुई है. NDA में हो रहे मतभेद को अमित शाह ने एक बार फिर किनारे किया है. जिसके बाद अब NDAमें ऑल इज वेल है. बिहार में विधान परिषद की दो सीटों के लिए उपचुनाव होना है. NDA की तरफ से उम्मीदवारी को लेकर तमाम अटकलें व उठापटक भी समाप्त हो चुकी है. भाजपा कोटे से शाहनवाज हुसैन MLC बनाए जाएंगे. वहीं VIP पार्टी के खाते में गई एक सीट पर भी उम्मीदवार का नाम तय हो चुका है. इस सीट से मुकेश सहनी MLC पद के लिए नामांकन करेंगे. हालांकि उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था लेकिन देश के गृह मंत्री अमित शाह के फोन आने के बाद उन्होंने इसके लिए हामी भरी.
बिहार विधान परिषद उपचुनाव के दौरान एक बार फिर सूबे की सियासत में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह की एंट्री हुई है. NDA में हो रहे मतभेद को अमित शाह ने एक बार फिर किनारे किया है. जिसके बाद अब NDAमें ऑल इज वेल है. बिहार में विधान परिषद की दो सीटों के लिए उपचुनाव होना है. NDA की तरफ से उम्मीदवारी को लेकर तमाम अटकलें व उठापटक भी समाप्त हो चुकी है. भाजपा कोटे से शाहनवाज हुसैन MLC बनाए जाएंगे. वहीं VIP पार्टी के खाते में गई एक सीट पर भी उम्मीदवार का नाम तय हो चुका है. इस सीट से मुकेश सहनी MLC पद के लिए नामांकन करेंगे. हालांकि उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था लेकिन देश के गृह मंत्री अमित शाह के फोन आने के बाद उन्होंने इसके लिए हामी भरी.
NDA में MLC पद की उम्मीदवारी को लेकर सभी सियासी उठा-पटक समाप्त हो चुका है. इसके लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह को मोर्चा थामना पड़ा. दरअसल, डेढ साल के छोटे कार्यकाल का मसला बनाकर विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी नामांकन से बच रहे थे. उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था. लेकिन अमित शाह के फोन ने मामला फिट कर दिया और अब मुकेश सहनी आज सोमवार को अपना नामांकन करेंगे.
गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की दो सीटें हाल में ही खाली हुई थी. जिसके लिए उपचुनाव होना है. भाजपा ने शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी को इन सीटों पर उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है. सहनी को विनोद नारायण झा की खाली हुई सीट दी गई है. जिसका कार्यकाल डेढ साल के बाद खत्म होने वाला है. पेंच इसी मामले पर आकर फंस चुका था. मुकेश सहनी छह साल के कार्यकाल वाली सीट चाह रहे थे.
वहीं रविवार देर शाह उन्होंने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी की अमित शाह ने उन्हें फोन करके प्रत्याशी बनाए जाने की सूचना दी. इसके लिए उन्होंने अमित शाह , सीएम नीतीश कुमार और एनडीए को धन्यवाद भी दिया. बता दें कि भाजपा ने चुनाव के दौरान VIP पार्टी को अपने कोटे की 11 सीटें दी थी. वहीं विधान परिषद की भी एक सीट देने का वादा किया था. मुकेश सहनी विधान सभा चुनाव हारने के बाद भी बिहार सरकार में मंत्री बनाए गए हैं. जिस वजह से उन्हें 6 माह के भीतर किसी न किसी सदन का सदस्य बनना जरुरी है.
Posted By :Thakur Shaktilochan