Loading election data...

पेरिस पैरालिंपिक के लिए चयनित शैलेश का हुआ सम्मान

पेरिस में 28 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक आयोजित 17वीं पैरालंपिक के लिए चयनित बिहार के शैलेश कुमार का रविवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सम्मान हुआ़

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 12:42 AM

पटना. पेरिस में 28 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक आयोजित 17वीं पैरालंपिक के लिए चयनित बिहार के शैलेश कुमार का रविवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सम्मान हुआ़ इस मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्रन शंकरन ने बताया कि बिहार के लिए गौरव की बात है कि शैलेश कुमार पेरिस पैरालिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. पैरालिंपिक में शैलेश कुमार हाइ जंप की टी-42/63 श्रेणी की प्रतिस्पर्धा शैलेश कुमार अपनी चुनौती पेश करेंगे. समाज कल्याण विभाग में बाल विकास प्रोजेक्ट ऑफिसर के रूप में नियुक्त शैलेश गुजरात के गांधीनगर स्थिति साइ सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे है.

शैलेश ने बिहार सरकार का जताया आभार :

शैलेश ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से हमेशा ही मुझे पूरा सहयोग और प्रोत्साहन मिलता रहा है जिसकी बदौलत आज मैं इस स्थान पर पहुंचा हूं. मेरा सिलेक्शन एथलेटिक्स के तीन खेलों के लिए हुआ था लेकिन मैंने हाई जम्प में ही आगे बढ़ने का निर्णय लिया जिसकी वज़ह से इसी में आज ओलंपिक तक पहुंचा हूं. मैं पैरालंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा और पदक जीत कर राज्य और देश का नाम रोशन करने की कोशिश करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version