Loading election data...

बिहार के शैलेश कुमार का पैरालंपिक के लिए राष्ट्रीय टीम में हुआ चयन

बिहार के जमुई निवासी शैलेश कुमार का चयन पेरिस पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में हुआ है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्रन शंकरन ने बताया कि 28 अगस्त से 8 सितंबर तक पेरिस में पैरालंपिक खेलों का आयोजन होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 1:15 AM

पटना. बिहार के जमुई निवासी शैलेश कुमार का चयन पेरिस पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में हुआ है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्रन शंकरन ने बताया कि 28 अगस्त से 8 सितंबर तक पेरिस में पैरालंपिक खेलों का आयोजन होगा. पुरुष हाइ जंप टी-42/63 श्रेणी में बिहार के शैलेश कुमार का चयन हुआ है. शैलेश कुमार पिछले एशियन पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता हैं. शैलेश अभी समाज कल्याण विभाग में बाल विकास प्रोजेक्ट ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं. श्रेयसी सिंह के बाद शैलेश बिहार के दूसरे खिलाड़ी हैं जो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे. शैलेश एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं. उनके पिता किसान हैं. बचपन से दिव्यांग शैलेश ने अपनी कमी को पीछे छोड़ते हुए खेल के क्षेत्र में अपना सिक्का जमाया है. शैलेश वर्तमान में गुजरात के गांधीनगर में ट्रेनिंग कर रहे हैं. शैलेश ने बताया कि उन्हें काफी गर्व की अनुभूति हो रही है. भारत के लिए पदक जीतना एकमात्र लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version