भारोत्तोलन में बेगूसराय की शालिनी और जहानाबाद की मोनिका ने जीता स्वर्ण पदक
भुवनेश्वर में आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया महिला भारोत्तोलन में बिहार की बेटियों ने जीत का परचम लहराया है.बिहार की खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य सहित कुल सात पदक जीते.
पटना. भुवनेश्वर में आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया महिला भारोत्तोलन में बिहार की बेटियों ने जीत का परचम लहराया है. बिहार की खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य सहित कुल सात पदक जीते. बेगूसराय की शालिनी ने 76 किलोग्राम के जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक, सीनियर वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया. जहानाबाद की मोनिका शर्मा ने भी 81 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, जूनियर वर्ग के इसी भार वर्ग में स्वर्ण और 71 किलोग्राम भार वर्ग की सीनियर स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया. बिहार की खुशबू ने 71 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक और सीनियर वर्ग के इसी भार वर्ग में कांस्य पदक जीता. खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है