पटना में सोन किनारे अवैध शराब के खिलाफ ड्रोन के सहारे छापेमारी, शराब की भट्टियों को किया गया ध्वस्त
बिहार में जहरीली शराब से हो रही लगातार मौतों के बाद अब ड्रोन कैमरे की मदद से शराब भट्टियों को चिन्हित कर ध्वस्त किया जा रहा है. बिहटा में ड्रोन से छापेमारी शुरू की गयी तो हड़कंप मच गया.
बिहार में पिछले कई सालों से शराबबंदी कानून लागू है लेकिन सूबे में जहरीली शराब से मौत के मामले लगातार सामने आने के बाद अब लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. अवैध तरीके से चल रहे देसी शराब की भट्टियों की पहचान करने को लेकर ड्रोन तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है. बिहटा के सोन दियारा क्षेत्र में भी ड्रोन की मदद से छापेमारी की गयी.
बिहटा के सोन के दियारा इलाके में चल रही अवैध तरीके से शराब भट्टियों के खिलाफ ड्रोन के जरिए छापेमारी की गई. बिहटा थाना क्षेत्र के मौदही गांव में सोन के किनारे चल रहे अवैध देसी शराब कारोबार के खिलाफ मध निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन तकनीक के जरिए पूरे क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया और कई जगह अवैध तरीके से चल रहे शराब की भट्टियों को चिन्हित करने के बाद उसे ध्वस्त भी किया.
अभियान में गुप्त तरीके से छुपाए हुए देशी शराब को भी नष्ट किया गया. इधर अचानक मौदही गांव के आसमान में ड्रोन को देखकर गांव में हड़कंप मच गया. गांव के लोग भी देखकर काफी अचंभित हुए यहां तक कि ड्रोन की आवाज सुनने के बाद शराब माफिया या कारोबारी के गांव छोड़कर भागने की भी सूचना है.
बता दें कि पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र का मौदही गांव में सोन के किनारे देशी शराब का कारोबार काफी अधिक पसरा है. इसी को लेकर आज पहली बार मध निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन के जरिये पूरे गांव के 5 किलोमीटर के रेंज में चारों तरफ जांच की. टापू बने जगह पर गुप्त तरीके से चल रहे शराब के कारोबार को चिन्हित किया गया और उसे नष्ट भी किया गया.
इस छापेमारी अभियान में एक्साइज डिपार्टमेंट के ड्रोन कोऑर्डिनेटर पृथ्वीराज और उनकी पूरी टीम सुबह से पूरे इलाके में ड्रोन को घुमाते रहे और शराब के कारोबार और भट्टियों को चिन्हित करते दिखे. दानापुर अनुमंडल के एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि शराबबंदी कानून को पूरे इलाके में सख्ती से लागू करने के लिए राज्य सरकार ने तमाम निर्देश लागू कर रखा है.
इधर शराब कारोबार को चिन्हित करने के लिए अब प्रशासनिक अधिकारी ड्रोन तकनीक का सहायता ले रहे हैं. इसी तकनीक की सहायता से बिहटा थाना क्षेत्र के मौदही सोन के किनारे एवं मनेर थाना क्षेत्र के दियारा सोन के इलाके में छापेमारी की गई जहां कई शराब की भट्टियों को चिन्हित किया गया और उसे मध निषेध विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से नष्ट किया गया. बताया कि इस तरह का कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
(इनपुट: बिहटा से बैजू कुमार)
Posted By: Thakur Shaktilochan