पुलिस विभाग की ओर से शराबबंदी कानून को और सख्ती से लागू करने के प्रयास किये जा रहे हैं. शराब पकड़ने से लेकर तस्करों पर कार्रवाई करने के अभियान में और तेजी लाने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से शराब पकड़ने, शराब को नष्ट करने, शराब की होम डिलिवरी पर रोक लगाने और तस्करों के रैकेट का भंडाफोड़ करने आदि को लेकर कुल सात मानक तय किया गया है.
नये मानकों को लेकर जिला और थाना स्तर की प्रतिमाह पुलिस विभाग समीक्षा करेगी. पुलिस मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि इस सात मानकों पर कार्रवाई के हिसाब से ही जिलों के एसपी से लेकर दारोगा तक के काम की समीक्षा होगी और उस रिपोर्ट को उनके वार्षिक परफार्मेंस रिपोर्ट में जोड़ा जायेगा.
इधर, मद्य निषेध की केंद्रीय टीम ने जिलों के साथ मिल कर शराब पकड़ने, तस्करों को गिरफ्तार करने का अभियान तेज किया है. प्रतिदिन विभिन्न जगहों पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया कि बीते शुक्रवार को भी विशेष अभियान चलाया गया था.
Also Read: बिहार के किसानों को यास तूफान से फसल नुकसान का मिलेगा मुआवजा, जानें किन्हें मिल सकेगा यह लाभ
विशेष अभियान के दौरान नौ जिलों से कार्रवाई करते हुए कुल 13144.82 लीटर विदेशी शराब की जब्ती हुई. इस दौरान 13 लोगों की गिरफ्तारी के साथ ट्रक, चार पहिया वाहन व बाइक आदि की जब्ती भी की गयी.
Posted By: Thakur Shaktilochan