पटना में प्रेस लिखी गाड़ी से कर रहे थे शराब की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा तो देने लगे धौंस, गिरफ्तार

पटना में प्रेस की स्टिकर लगी गाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही थी. इसका खुलासा उस समय हुआ जब पुलिस टीम ने दीघा थाने के जेपी सेतु पर नाकेबंदी कर दो क्रेटा कार को पकड़ लिया. कार से तलाशी के क्रम में 326 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गयी. इसके साथ ही पांच लोग प्रिंस गुप्ता, अमरोज इकबाल, मो शमीम, मशरूर अहमद व गुलाम सरवर को गिरफ्तार कर लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2021 7:56 AM

पटना में प्रेस की स्टिकर लगी गाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही थी. इसका खुलासा उस समय हुआ जब पुलिस टीम ने दीघा थाने के जेपी सेतु पर नाकेबंदी कर दो क्रेटा कार को पकड़ लिया. कार से तलाशी के क्रम में 326 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गयी. इसके साथ ही पांच लोग प्रिंस गुप्ता, अमरोज इकबाल, मो शमीम, मशरूर अहमद व गुलाम सरवर को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये पांचों उत्तरप्रदेश के वाराणसी से शराब की खेप लेकर दानापुर आ रहे थे. लेकिन इस बात की भनक पुलिस को लग गयी और जेपी सेतु पर ही पकड़ लिया गया. पकड़े गये शराब तस्करों में गुलाम सरवर नालंदा का रहने वाला है और चार अन्य दानापुर के हैं.

पूछताछ में इन लोगों ने पुलिस को बताया है कि ये लोग लंबे समय से शराब बिक्री करने के धंधे में है और पहले भी शराब की खेप पटना ला चुके हैं. सभी अच्छे परिवार से जुड़े हुए हैं लेकिन अधिक पैसा कम समय में कमाने की ललक के कारण शराब तस्कर बन गये. दीघा थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पांच लोगों को पकड़ा गया है और दो कारों से शराब बरामद की गयी हैं.

Also Read: बिहार में अब बालू और गिट्टी माफियाओं की खैर नहीं, संपत्ति होगी जब्त, अवैध खनन में लगाए वाहनों की नीलामी कर देगी सरकार

पुलिस जब इन लोगों को पकड़ कर गाड़ी चेक करने लगी तो ये लोग पुलिस को ऊंची पैरवी होने की धौंस देने लगे. इसके साथ ही अपने आप को प्रेस का स्टाफ भी बताया. लेकिन गाड़ी की चेकिंग हुई तो शराब की बोतलें बरामद की गयीं और सभी की पोल खुल गयी. बरामद शराब की बोतलों में रॉयल चैलेंज व ब्लू प्राइड कंपनी की है. इसके अलावे फ्रूटी पैक भी बरामद किया गया है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version