बिहार के सीमांचल को साधेंगे देश के एक और दिग्गज नेता, 20 साल बाद आ रहे पूर्णिया, किसकी बढ़ेगी टेंशन?
Bihar Politics: बिहार चुनाव में सीमांचल को साधने के लिए दिग्गज नेता शरद पवार अब पूर्णिया आ रहे हैं. सीमांचल में उनकी तैयारी से किसकी टेंशन बढ़ेगी?
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Bihar-Vidhan-Sabha-Chunav-2020-Dalit-politics-ST-SC-in-Bihar-Election-1024x576.jpg)
Bihar Politics: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव है. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने खुलकर ऐलान किया है कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरी तरह कार्यकर्ता जुट जाएं. आरजेडी के लिए इस मिशन में कई बाधाएं भी दिख रही हैं. एकतरफ जहां दिल्ली चुनाव में I-N-D-I-A के बीच सिरफुटव्वल सामने दिखा है तो वहीं अब बिहार में भी विपक्ष की तरफ सबकी निगाहें हैं. इधर, एनसीपी नेता शरद पवार सीमांचल आ रहे हैं. उनकी पार्टी जिस तैयारी में जुटी है वो अब राजद के लिए भी कहीं ना कहीं परेशानी का विषय बन सकता है.
सीमांचल पर सबकी नजरें, शरद पवार भी अब आ रहे
दरअसल, शरद पवार आगामी 27 फरवरी को पूर्णिया पहुंचेंगे. उनका यह कार्यक्रम आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ही है. शरद पवार के साथ उनकी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद सुप्रिया सुले भी मौजूद रहेंगी. कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी पर चर्चा होगी. शरद पवार की नजर सीमांचल पर है. सीमांचल मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है और राजद यहां मुसलमान वोटरों को साधने की पूरी तैयारी करेगी. लेकिन राजनीति मामलों के जानकारों का मानना है कि अगर सीमांचल में राजद का खेल बिगड़ता है तो फिर तेजस्वी यादव के लिए तैयार किए जा रहा मिशन भी ध्वस्त हो सकता है.
ALSO READ: Photos: बिहार में 50 किलोमीटर तक महाजाम, यूपी बॉर्डर से वाहनों की लगी कतार, लोगों के पसीने छूटे
ओवैसी सीमांचल में पसरे तो तेजस्वी का बिगड़ा खेल
बता दें कि सीमांचल पर नजर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की भी रहती है. ओवैसी के उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में जीत भी चुके हैं. हालांकि कई विधायकों को बाद में राजद ने अपने खेमे में शामिल कर लिया. लेकिन 2020 के विधानसभा में AIMIM को मिले वोटों ने राजद की मुश्किल इस कदर बढ़ाई कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने से चूक गए थे. सीमांचल की 30 सीटों पर AIMIM ने उम्मीदवार उतारे थे जिसमें बहादुरगंज, कोचधामन, जोकिहट, अमौर और बैसी में जीत मिली थी. ये सीटें कांग्रेस और राजद की सीटें थी. लोकसभा चुनाव में भी ओवैसी ने उम्मीदवार उतारे थे.
सीमांचल में शरद पवार की पार्टी भी ताल ठोकने जा रही
अब सीमांचल में शरद पवार की पार्टी भी ताल ठोकने उतरी है. वो 27 फरवरी को पूर्णिया पहुंचेंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी ने बताया कि सीमांचल के चारों जिले में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हो रही है. शरद पवार 20 साल के बाद पूर्णिया आ रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं एनसीपी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की 150 सीटों पर पार्टी की नजर है. बिछड़े हुए साथियों को भी पार्टी जोड़ेगी.