पॉलिटिक्स में फिर से एक्टिव हुए शरद यादव! लालू यादव से मुलाकात के बाद आज पार्टी नेताओं के साथ की बैठक
Sharad Yadav latest news:जानकारी के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक शरद यादव ने रविवार को देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर चिंता जतायी है.
दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव एक बार फिर से राजनीतिक में सक्रिय हो गए है. राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात के बाद शरद यादव आज अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की है. बता दें कि शरद यादव बीमार पड़ने के बाद पिछले एक साल से राजनीतिक से दूर थे.
जानकारी के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक शरद यादव ने रविवार को देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर चिंता जतायी है. साथ ही नयी दिल्ली में अपने आवास पर लोजद के नेताओं के साथ मंथन किया है.
बताया जा रहा है कि इस बैठक में लोजद के उत्तर प्रदेश राज्य इकाई के अध्यक्ष जुबैर अहमद कुरेशी और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल थे. यह जानकारी बिहार लोजद के प्रदेश प्रवक्ता मनीष कुमार सिंह ने दी. इस बैठक में प्रो सुशीला मोराले, जावेद रजा, डॉ एसएन गौतम, योगेंद्र यादव, ललित गौतम और पार्टी कोषाध्यक्ष डॉ लाल रत्नाकर आदि ने भाग लिया
लालू यादव ने की थी मुलाकात – पिछले दिनों शरद यादव से बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने दिल्ली में उनके सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की थी. शरद यादव से मिलने के बाद लालू यादव ने कहा था कि मैं चाहता हूं कि वे जल्द से स्वस्थ्य हों और राजनीतिक में सक्रिय भूमिका निभाएं.
बताते चलें कि शरद यादव ने साल 2018 में लोक जनतांत्रिक दल नामक नई पार्टी बनाई थी. हालांकि 2020 के चुनाव से पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके वजह से पार्टी चुनाव में पूर्ण रूप से नहीं उतर सकी. वहीं अब बताया जा रहा है कि यूपी चुनाव से पहले शरद यादव फिर सक्रिय हो गए हैं.
Also Read: Bihar News: ललन सिंह ने नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा से की मुलाकात, नये जोश में जदयू
Posted By : Avinish Kumar Mishra