Sharda Sinha Death: बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार कल, CM नीतीश कुमार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
Sharda Sinha Death: लोक संगीत की जानी-मानी गायिका और बिहार कोकिला के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर लाया गया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए CM नीतीश कुमार, मंत्री विजय चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय झा और कई अन्य नेताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
Sharda Sinha Death: लोक संगीत की जानी-मानी गायिका और बिहार कोकिला के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर लाया गया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए CM नीतीश कुमार, मंत्री विजय चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय झा और कई अन्य नेताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. शारदा सिन्हा के निधन से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके बेटे अंशुमन ने बताया कि शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार कल 7 नवंबर को सुबह में 8:00 से 9:00 के बीच किया जाएगा.
CM नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित की
CM नीतीश कुमार ने इस दुखद अवसर पर शारदा सिन्हा के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनका निधन बिहार और भारतीय संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उन्होंने शारदा सिन्हा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवार और प्रशंसकों को इस मुश्किल घड़ी में धैर्य प्रदान करने की कामना की.
ये भी पढ़े: DMCH में ड्यूटी पर तैनात जुनियर डॉक्टर से बदसलूकी, पुलिस जांच में जुटी
पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित किया गया
शारदा सिन्हा का संगीत सफर अत्यंत प्रेरणादायक था. उन्होंने मैथिली, भोजपुरी, बज्जिका और हिंदी में ढेरों मधुर गीत गाए जिनकी धुनें आज भी लोगों के दिलों में गूंजती हैं. विशेष रूप से छठ पूजा के गीतों को हर वर्ष श्रद्धा और भक्ति के साथ गाया जाता था. उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें 1991 में पद्मश्री और 2018 में पद्मभूषण जैसे सम्मान से नवाजा था.