शारदा सिन्हा के लिए 1-1 मिनट अहम, फैंस मांग रहे सोशल मीडिया पर छठि मैया से दुआ
Sharda Sinha: उनके बेटे अंशुमन ने बताया कि उनकी मां की स्वास्थ्य संबंधी संघर्ष जारी है. वह लड़ तो खूब रही हैं पर उनकी स्थिति में बहुत अधिक सुधार नहीं हो रहा है. सुबह साढ़े तीन बजे तक हालत नाजुक थी.
Sharda Sinha: पटना. लोकगायिका शारदा सिन्हा की सेहत लगातार खराब होती जा रही है. कल देर शाम ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरने के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. शारदा सिन्हा के लिए 1-1 मिनट अहम है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में लोकगायिका शारदा सिन्हा का इलाज चल रहा है. शारदा सिन्हा लंबे समय से अस्पताल में भर्ती हैं. उनके बेटे ने बताया कि मां की स्वास्थ्य संबंधी संघर्ष जारी है. वह लड़ तो खूब रही हैं पर उनकी स्थिति में बहुत अधिक सुधार नहीं हो रहा है. सुबह साढ़े तीन बजे तक हालत नाजुक थी. इन सबके बावजूद सिर्फ और सिर्फ अंशुमान के किसी अपडेट का इंतजार करे.
सोशल मीडिया पर चल रहा ट्रेंड
शारदा सिन्हा की लगातार खराब हो रही सेहत के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर उनके बेटे अंशुमन सिन्हा से बातचीत की और हेल्थ अपडेट लिया. पीएम मोदी ने कहा कि बिल्कुल मजबूती से कराएं. इधर इलाज शारदा सिन्हा को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल रहा है. लोग उनकी सेहत को लेकर लगातार दुआ कर रहे हैं. रंजीत निर्गुणी के वाल पर इस बात की सबसे पहले जानकारी शेयर हुई. उन्होंने सूचित किया कि आदरणीय शारदा सिन्हा को आपातकालीन स्थिति में अभी वेंटिलेटर पर रखा जा रहा है. आपलोगों से आग्रह है कि उनके लिए प्रार्थना करें. छठि माई उनकी रक्षा करें.
छठ मैया से हो रही दुआ, लोग मांग रहे मन्नत
लोक गायिका चंदन तिवारी के वाल पर सचिदानंद राय लिखते हैं, “हे सूर्य देव , जिस देवी ने आपके पूजा अर्चना और भक्ति ध्यान में अपना जीवन व्यतीत किया है,उस परिवार पर आप कृपा करें देव , उन्हें जल्द स्वास्थ लाभ दें आदित्यदेव.” लोककला के समालोचक निराला बिदेसिया ने लिखा है, “भाई अंशुमन ने यह सूचना साझा की है. हम सब प्रार्थना और कामना करें कि चमत्कार हो. सब ठीक हो.” निराला अपने एक अन्य पोस्ट में सेहत के अपडेट को लेकर मची आपाधापी पर लिखते हैं कि इतनी जल्दबाजी क्यों है. शारदा सिन्हा की खबर को लेकर धैर्य रखें. उनके बेटे खुद अपडेट करेंगे.
Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब
शारदा सिन्हा के बेटे ने की लोगों से अपील
वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर भी फैला रहे हैं. उनके बेटे ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भ्रामक खबरें ना फैलाएं. बस यही प्रार्थना कीजिए की वो इससे बाहर आ सकें. ये रियल अपडेट है. उनसे मिलकर आया हूं. मिथिला चित्रकला के प्रसिद्ध कलाकार कुंदन कुमार अपने फेसबुक वाल पर लिखते हैं, “मां शारदा सिन्हा जी के बारे में भ्रामक जानकारी कृपया शेयर नहीं करें, परिजन और उनके चाहने वाले पल पल चिंतित हैं.
ऐसे में सिर्फ दुआ कीजिए और कुछ नहीं छठि मईया होय न सहाय.”