19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sharda Sinha Health: शारदा सिन्हा की हालत नाजुक, पीएम मोदी ने अंशुमन से फोन पर की बात

Sharda Sinha Health: शारदा सिन्हा की हालत नाजुक है. उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है. पीएम मोदी ने शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट उनके पुत्र अंशुमन से लिया है.

Sharda Sinha Health Update: पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने अंशुमान को किया फोन, शारदा सिन्हा का लिया हेल्थ अपडेट

दिल्ली एम्स में भर्ती मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है. इधर, भाजपा के पूर्व मंत्री व शारदा सिन्हा के परिवार से करीब रहने वाले अश्विनी चौबे ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि शारदा सिन्हा विकट परिस्थिति से जूझ रही हैं. इंफेक्शन बढ़ जाने की वजह से उन्हें थोड़ी कठिनाई हुई है और वेंटिलेटर पर रखा गया है.

अंशुमन ने हेल्थ को लेकर दी सटीक जानकारी…

सोमवार को फेसबुक पर लाइव आकर अंशुमान ने बताया कि पीएम मोदी ने फोन करके मां की जानकारी ली. उन्होंने हिम्मत दिलाई और कहा कि छठ मां कृपा करेंगे. एम्स डायरेक्टर से उन्होंने बात की. मैंने मां को भी इस बात की जानकारी दी कि सबलोग आपके लिए प्राथना कर रहे हैं. प्रधानमंत्री जी ने भी फोन किया था. अंशुमान ने बताया कि शारदा सिन्हा कल रात को आंख पूरी तरह बंद रखी थीं लेकिन आज सुबह उनके आंख की पुतली में हल्की सी हरकत दिखी. वो जल्द स्वस्थ हों सभी ये प्रार्थना करें.

ALSO READ: शारदा सिन्हा के लिए 1-1 मिनट अहम, फैंस मांग रहे सोशल मीडिया पर छठि मैया से दुआ

दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर पर हैं शारदा सिन्हा

बताते चलें कि शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था. चिकित्सकों की निगरानी और इलाज के बाद उनकी सेहत में थोड़ा सुधार आया तो आइसीयू से उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया था. लेकिन उनकी तबीयत फिर से बिगड़ने लगी तो आइसीयू में उन्हें शिफ्ट किया गया. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

बेटे ने मां की सेहत को लेकर दी जानकारी

बता दें कि रविवार को जब शारदा सिन्हा के वेंटिलेटर पर शिफ्ट किए जाने की चर्चा तेज हुई तो इसपर उनके पुत्र अंशुमान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने बताया कि मां को वेंटिलेटर पर डालना पड़ा है. लोगों से उन्होंने अपील की है कि छठ माई से प्रार्थना करें. मां की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा. हालांकि लोगों को राहत मिली जब सोमवार को अंशुमन ने बताया कि शारदा सिन्हा की तबीयत अभी स्थिर है और वो लड़ रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें