बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने तेजस्वी यादव के सीएम बनने के सवाल पर कहा है कि वो योग्य हैं. उनके पास व सभी गुण हैं, जो सीएम बनने के लिए जरूरी है. सांसद ने कहा कि तेजस्वी को लालू जी से जो मिला है वह तो है ही. लेकिन अब उनके पास तजुर्बा भी है. CM-PM बनने के लिए IAS-IPS की ट्रेनिंग की ज़रूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो बेचारे तेजस्वी से क्या दिक्कत है? जन समर्थन हासिल करने वाला कोई भी व्यक्ति राजनीति में तरक्की कर सकता है.
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी कहा कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्षी एकता के उनके प्रयासों का काफी सम्मान करते हैं लेकिन उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर कर लिया है. उन्होंने राहुल गांधी को काबिल नेता बताया लेकिन वह इस सवाल से बचते नजर आए कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व कर सकते हैं या नहीं.
पीएम पद को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह चिंता करना व्यर्थ है कि विपक्ष से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा बल्कि यह बात मायने रखती है कि किसे प्रधानमंत्री के रूप में वापसी करने से रोकना चाहिए. अभिनेता से नेता बने सिन्हा ने अपनी पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘‘विश्वसनीय’’ नेता बताया और दावा किया कि अगले साल लोकसभा चुनाव में वह पासा पलटने वाली नेता साबित होंगी.
टीएमसी नेता ने आम आदमी पार्टी को दिल्ली नगर निकाय चुनाव जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने दमखम दिखाते हुए जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि यह बात सभी जानते थे की जीत आम आदमी पार्टी की ही होगी और इसकी जरूरत भी थी.
वहीं बिहार का मुख्यमंत्री बनने को लेकर तेजस्वी यादव कह चुके हैं कि उन्हें अभी सीएम बनने की कोई जल्दबाजी नहीं है. महागठबंधन का अभी एक ही लक्ष्य है, वो 2024 में भाजपा को सत्ता से हटाना. तेजस्वी ने कहा है कि 2025 की बात 2025 में की जाएगी अभी से चर्चा क्यों करना.