26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखपुरा दूर्गा आश्रम गली को किया गया सील, प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित

आइजीआइएमएस के महिला नर्सिंग स्टाफ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद बुधवार की देर रात बेली रोड शेखपुरा दूर्गा आश्रम गली को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया. इसके साथ ही उस मुहल्ले को प्रतिबंधित घोषित कर दिया गया है. वहां आने-जाने से मनाही कर दी गयी है

पटना : आइजीआइएमएस के महिला नर्सिंग स्टाफ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद बुधवार की देर रात बेली रोड शेखपुरा दूर्गा आश्रम गली को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया. इसके साथ ही उस मुहल्ले को प्रतिबंधित घोषित कर दिया गया है. वहां आने-जाने से मनाही कर दी गयी है और मुहल्ले के लोगों को घरों से नहीं निकलने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. नर्सिंग स्टाफ उस मुहल्ले के एक मकान में किराया का कमरा लेकर रहती है. इसके कारण मकान मालिक व अन्य किरायेदारों को होम क्वारेंटिन कर दिया गया है और स्टाफ के तीन परिजनों को क्वारेंटिन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है.

जांच के लिए सभी का सैंपल लिया जा रहा है. इसके साथ ही नर्सिंग स्टाफ के संपर्क में आये लोगों की लिस्ट बनायी जा रही है. अब इस इलाके में भी किसी आवश्यक वस्तु की दुकानों को खुलने की इजाजत नहीं दी जायेगी. ड्रोन से इस मुहल्ले की भी निगरानी की जायेगी़ खाजपुरा से शेखपुरा तक पहुंचा कोरोना वायरस खाजपुरा से कोरोना वायरस शेखपुरा के मुहल्ले तक पहुंच गया है. उक्त मुहल्ले में घनी आबादी है और उसमें प्रवेश करने के लिए मात्र छह-सात फुट चौड़ी गली है.

इसके अलावा वहां हमेशा जमघट लगा रहता है़ जिसके कारण प्रशासन काफी गंभीरता से मामले की जांच में जुटी है. इसके पूर्व आश्रम गली से महज कुछ दूरी पर स्थित राजाबाजार मछली गली में दो लोग कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं. तीन नये हॉटस्पॉट क्षेत्र बुधवार को बेली रोड शेखपुरा दूर्गा आश्रम गली, पालीगंज व नौबतपुर में तीन नये हॉटस्पॉट बन गये. डाकबंगला चौराहा का हॉटस्पॉट क्षेत्र को खत्म कर दिया गया है और अब पटना जिला में 13 हॉटस्पॉट हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें