22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sheohar Weather: झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से मिली राहत, शहर हुआ पानी- पानी

Sheohar Weather झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. बारिश होने से क्षेत्र में कई जगहों पर रोपनी का काम शुरू हो गया है.

Sheohar Weather बिहार के शिवहर जिले में शुक्रवार को मानसूनी बारिश काफी सक्रिय हो गया. सुबह से ही आसमान में छाए काले बादल के साथ अचानक शुरू हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. शहर से लेकर पूरे जिले के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग की मानें तो भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं शुक्रवार को सुबह आठ बजे से लगातार दोपहर साढ़े 12 बजे तक जमकर हुई झमाझम बारिश से पूरा शहर पानी पानी हो गया. अधिकांश निचले इलाकों में नाली जाम रहने की वजह से नाली का पानी सड़क पर जमा हो गया. जिसके कारण आने- जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

वहीं बारिश के बाद नगर सभापति राजन नन्दन सिंह ने शहर के जल जमाव वाले इलाकों का निरीक्षण किया. जल निकासी को लेकर संबंधित सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. हालांकि सुबह से हो रही झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. बारिश होने से क्षेत्र में कई जगहों पर रोपनी का काम शुरू हो गया है. साथ ही पहले की गई रोपनी के लिए यह बरसात संजीवनी साबित हुई है. झमाझम बारिश शुरू होने के साथ ही किसान खेतों में पहुंच कर खेती कार्य में जुट गए हैं. जिन क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है. वहां के किसान धान की रोपाई शुरू कर चुके हैं. तथा कई किसानों के खेतों में पानी तो लगा हुआ है.

लेकिन उनका बिचड़ा तैयार नहीं है, तो कई क्षेत्रों के किसानों के पास बिचड़ा तैयार है. लेकिन उनके खेत में पानी नहीं है. वहीं कुछ किसान सिंचाई कर धान की रोपाई कर रहे हैं. किसानों ने धान की खेती में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. तो दूसरी ओर जिले के पिपराही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बागमती नदी के जलस्तर सुबह 6 बजे डुबा घाट पर 59.80 सेंटीमीटर रहा. जबकि गुरुवार की रात्रि 9 बजे नदी का जलस्तर 59.90 सेंटीमीटर एवं शुक्रवार की सुबह 9 बजे भी नदी का जलस्तर 59.80 सेंटीमीटर मापी गई है. दोपहर 12 बजे के करीब नदी का जलस्तर 59.75 सेंटीमीटर एवं दोपहर 3 बजे नदी का जलस्तर 59.70 सेंटीमीटर मापी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें