पटना वीमेंस क्रिकेट लीग में शिखा का शतक
पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में खेली जा रही पटना वीमेंस क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गये मुकाबलों में ज्योति सीसी और आबदीन इलेवन ने जीत हासिल की. ज्योति इलेवन की शिखा सिंह (157 रन) ने इस लीग का पहला शतक जमाया.
पटना़ पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में खेली जा रही पटना वीमेंस क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गये मुकाबलों में ज्योति सीसी और आबदीन इलेवन ने जीत हासिल की. ज्योति सीसी की यह लगातार दूसरी जीत है. ज्योति इलेवन की शिखा सिंह (157 रन) ने इस लीग का पहला शतक जमाया. संपत्तचक स्थित बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गये पहले मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्योति सीसी ने शिखा सिंह (नाबाद 157 रन, 84 गेंद, 27 चौके, 2 छक्के), ममता पटेल (56 रन, 33 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) की शानदार बैटिंग के दम पर निर्धारित 25 ओवर में दो विकेट पर 310 रन का स्कोर खड़ा किया़ जवाब में रेणु इलेवन की टीम 17.1 ओवर में 65 रन पर ऑलआउट हो गयी. शिखा सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरे मैच में आबदीन इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन बनाये. स्नेहा प्रकाश ने 39, सलोनी ने 30, पूजा कुमारी ने 12 रन बनाये. जवाब में सीएमएस क्रिकेट क्लब की टीम 25 ओवर में 4 विकेट पर 128 रन ही बना सकी. नंदनी पंडित ने 40, सुहानी शर्मा ने 35 रन बनाये. रितिका राज और स्नेहा प्रकाश को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
संक्षिप्त स्कोर :
पहला मैच : ज्योति इलेवन – 25 ओवर में दो विकेट पर 310 रन, एंड्री रानी 42, शिखा सिंह नाबाद 157 रन, ममता पटेल 56, अराध्या प्रियदर्शनी 1/79, छाया 1/45. रेणु इलेवन – 17.1 ओवर में 65 पर ऑलआउट, छाया 18, ए रंजन 2, सिद्धि कुमारी 3, सोमी शर्मा नाबाद 8, माही सिंह राजपूत 5, पुष्पा 5, अराध्या प्रियदर्शनी 4, अतिरिक्त 20, सोनम कुमारी 3/25, प्राची के 1/20, प्राची 2/5, चैताली संजीत 1/11, रिषिका किंजल 1/2.दूसरा मैच :
आबदीन इलेवन – 25 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन, सलोनी कुमारी 30, खुशमांदा मंगली 8, रितिका राज 2, स्नेहा प्रकाश 39, सोनिया राज 2, पूजा कुमारी 12, दीपांजलि रानी 8, काशवी नाबाद 1, अतिरिक्त 37, संध्या वर्मा 2/18, साक्षी सिंह 1/38, सुहानी शर्मा 3/21. सीएमएस क्रिकेट क्लब – 25 ओवर में 4 विकेट पर 128 रन, नंदनी पंडित 40, सुहानी शर्मा 35, संध्या वर्मा 8, शिखा भारती नाबाद 10, साक्षी सिंह 8, त्रयोशी नाबाद 1, साक्षी ठाकुर 1/30, श्वेता सिंह 1/16, रितिका राज 2/21.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है