14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे कल आएंगे पटना, तेजस्वी यादव से करेंगे मुलाकात, विपक्षी एकता पर होगी बात

पटना में आदित्य ठाकरे विशेष रूप से राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे. राजद नेता तेजस्वी यादव से जुड़े आधिकारिक सूत्र ने भी इस बात की पुष्टि की है. देश के इन दो युवा नेताओं की मुलाकात को काफी विशेष माना जा रहा है

बिहार में सियासी बदलाव होने और महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से लगातार राजनीतिक हलचल बढ़ी हुई है. महागठबंधन लगातार ही भाजपा के खिलाफ सभी दलों को एकजुट करने में जुटी हुई है. कुछ समय पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के॰ चंद्रशेखर राव (केसीआर) पटना आयें थे. इसी क्रम में अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे 23 नवंबर बुधवार को पटना आ रहे हैं.

तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे आदित्य ठाकरे

पटना में आदित्य ठाकरे विशेष रूप से राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे. राजद नेता तेजस्वी यादव से जुड़े आधिकारिक सूत्र ने भी इस बात की पुष्टि की है. देश के इन दो युवा नेताओं की मुलाकात को काफी विशेष माना जा रहा है. दोनों के बीच की यह मुलाकात उप मुख्यमंत्री तेजस्वी के आवास पर प्रस्तावित है.

विपक्षी एकता के संदर्भ में होगी बातचीत

सियासी जानकारों के मुताबिक प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात के लिए वह विशेष रूप से पटना आ रहे हैं. दोनों नेताओं के बीच विपक्षी एकता के संदर्भ में बातचीत होगी. संभावना जतायी जा रही है कि आदित्य ठाकरे ,उप मुख्यमंत्री तेजस्वी से मुलाकात के बाद राज्य के अन्य महागठबंधन नेताओं से मिलेंगे.

अन्य नेता भी रहेंगे मौजूद 

जानकारों के मुताबिक दोनों युवा नेताओं के बीच होने वाला संवाद राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता के संदर्भ में समझ बढ़ाने में उपयोगी साबित होगी. शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे संभवत: पहली बार पटना आ रहे हैं. आदित्य ठाकरे की इस मुलाकात में उनके साथ उनकी पार्टी के सचिव एवं सांसद अनिल देसाई एवं सांसद प्रियंका चदुर्वेदी सहित कुछ और नेता भी साथ रहेंगे.

युवा शिवसेना के अध्यक्ष हैं आदित्य ठाकरे

बता दें कि युवा नेता आदित्य ठाकरे युवा शिवसेना के अध्यक्ष हैं और पिछली महाविकास आघाड़ी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. सरकार जाने के बाद से ही वह शिवसेना के अपने गुट को संगठित करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की जगह आदित्य ठाकरे पूरे महाराष्ट्र में दौरे कर शिंदे सरकार पर लगातार प्रहार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें