Exclusive : IPL मैच में इस बार लें भोजपुरी का मजा, कैमूर के शिवम सिंह करेंगे भोजपुरी में कमेंट्री
शिवम सिंह को भोजपुरी भाषा के एक्सपर्ट कमेंटेटर के रूप में सेलेक्शन किया गया. शिवम अब 31 मार्च से शुरू हो रहे आइपीएल के सभी क्रिकेट मैच में भोजपुरी भाषा में एक्सपर्ट कमेंटेटर की भूमिका निभायेंगे.
अमित सिन्हा, भभुआ सदर. कैमूर जिले के उदीयमान क्रिकेट खिलाड़ी और रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर बिहार को रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में क्वालिफाई करने वाले शिवम कुमार अब 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग में भोजपुरी भाषा में क्रिकेट कमेंट्री करेंगे. शिवम कुमार की इस सफलता पर कैमूर वासी गौरवान्वित हैं. इसको लेकर जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों सहित शहरवासियों ने शिवम को शुभकामना व्यक्त की है.
एक्सपर्ट कमेंटेटर की भूमिका निभायेंगे
शुभम भी आइपीएल में भोजपुरी भाषा में कमेंट्री करने को लेकर काफी रोमांचित हैं. उन्होंने बताया कि इंडियन क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा जो आइपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य हैं, उनके प्रयास के चलते उत्तर प्रदेश और बिहार के रणजी ट्रॉफी में खेले खिलाड़ियों का 16 फरवरी को साक्षात्कार लिया गया था. साक्षात्कार में कैमूर के रहने वाले व बिहार रणजी टीम के खिलाड़ी शिवम कुमार ने भी हिस्सा लिया था व साक्षात्कार का रिजल्ट 20 फरवरी को जारी किया गया. इसमें शिवम सिंह को भोजपुरी भाषा के एक्सपर्ट कमेंटेटर के रूप में सेलेक्शन किया गया. शिवम अब 31 मार्च से शुरू हो रहे आइपीएल के हरेक क्रिकेट मैच में भोजपुरी भाषा में एक्सपर्ट कमेंटेटर की भूमिका निभायेंगे.
शिवम के बेहतरीन प्रदर्शन से बिहार इस बार पहुंचा रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में
गौरतलब है कि आइपीएल में एक्सपर्ट कमेंटेटर की भूमिका निभाने जा रहे शिवम सिंह के बेहतरीन खेल से ही इस बार बिहार राज्य की रणजी क्रिकेट टीम 47 साल बाद रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में शामिल हो सकी है. शिवम ने रणजी ट्रॉफी के खेले गये एलीट ग्रुप के नॉक आउट राउंड में मिजोरम के खिलाफ शानदार 110 रन की पारी खेलते हुए शतक लगाया था. इस दौरान उन्होंने बिहार के खिलाड़ी बाबुल कुमार के साथ 225 रन की साझेदारी करते हुए रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में बिहार को सेमी फाइनल में पहुंचाने का काम किया था. एलीट ग्रुप के फाइनल में भी जब बिहार की टीम 112 रन पर 6 विकेट गवां चुकी थी, तब शिवम ने एक छोर संभाला था और फिर विपिन सौरभ के साथ अपने 54 रनों की साझेदारी से बिहार टीम को संभाल लिया था. शिवम ने इस दौरान 45 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी.
शिवम के पिता भी रह चुके हैं क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी
आइपीएल में एक्सपर्ट कमेंट्री करने जा रहे शिवम सिंह के पिता और शहर के वार्ड 11 निवासी और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वर्तमान उपाध्यक्ष सहित भभुआ बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष रहे दिलीप सिंह भी क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके है. उन्होंने अपने जीवन काल में क्रिकेट के दिग्गज रहे शबा करीम, रमेश सक्सेना सहित अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ खेल चुके हैं. जबकि, उनके क्रिकेट के स्वर्णिम काल में वर्तमान सांसद, भोजपुरी अभिनेता सह गायक मनोज तिवारी, अजय कुमार सिंह, संजय पांडेय, राकेश कुमार बबलु, संजीव पांडेय सहित कई स्थानीय दिग्गज अपनी क्रिकेट की प्रतिभा बिखेर चुके हैं.
शिवम के पिता ने क्रिकेट जीवन में ही अपने बेटे को तराशा, जिसका परिणाम हुआ कि आज शिवम कैमूर और बिहार के साथ भोजपुरी भाषा को भी गौरवान्वित करने जा रहे हैं. शिवम के इस उपलब्धि पर कैमूर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष इनोक राय दास, राकेश कुमार उर्फ बबलु, आजाद अली सहित संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार ने भी गौरवान्वित महसूस करते और हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.