लालू यादव को सजा दिलाने में राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी की भी बड़ी भूमिका! आरोपों पर ये कहा…
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार केस में सजा का एलान हुआ तो एनडीए के नेताओं ने राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी को निशाने पर लिया. इस केस को लेकर शिवानंद तिवारी ने जानें क्या कहा...
राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने स्वीकार किया है कि उन्होंने चारा घोटाले में याचिका दायरकर्ता के रूप में सीबीआइ जांच के लिए हस्ताक्षर किये थे. उन्होंने कहा कि यह हस्ताक्षर मैंने अपनी पार्टी के कहने पर किये. इस बात का खंडन किया कि वह निजी तौर पर याचिका दायरकर्ता थे.
सीएम के बयान के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए शिवानंद तिवारी ने कहा कि याचिका पर हस्ताक्षर करने से पहले मुझे दिल्ली से विशेष हवाई टिकट दे कर मुझे पार्टी की तरफ से पटना बुलाया गया था. मुझे इसके लिए जार्ज फर्नाडीज ने फोन करके बुलाया था. उन्होंने कहा कि मैं कई लोगों के नाम ले सकता हूं,लेकिन मैं नहीं लूंगा. इसमें घोटाले में बहुत से लोग शामिल थे.
शिवानंद तिवारी ने कहा कि भाजपा इस मामले में श्रेय लेना चाहती थी, इसलिए पहली याचिका बहुत जल्दी में दाखिल की गयी.जिसमें मैंने ,सरयू राय और सुशील कुमार मोदी ने हस्ताक्षर किये थे. एक दूसरी याचिका ललन सिंह ने दाखिल की थी. जिसमें वृषिण पटेल और दूसरे नेताओं ने हस्ताक्षर किये थे. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चारा घोटाले के सूत्रधार कहे जाने वाले श्याम बिहारी सिन्हा से मुलाकात होने के भी आरोप लगाये.
Also Read: Bihar News: बिहार में जातिगत जनगणना हर हाल में, शुरू करने से पहले सीएम नीतीश चाहते ये काम…
शिवानंद तिवारी ने कहा कि अभी कुछ समय पहले तक स्थानीय भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री को घेर रखा था. तब उनसे बोलते नहीं बन रहा था. अब जब से प्रधानमंत्री ने उन्हें सच्चा समाजवादी का सर्टिफिकेट दिया है तब से वह कुछ ज्यादा ही प्रफुल्लित दिख रहे हैं.
तिवारी ने कहा कि लालू विरोधी नेता उस समय हुए चुनाव में नीतीश के नेतृत्व में केवल सात सीट हासिल कर सके थे. जब चुनाव के अखाड़े में लालू प्रसाद को पराजित नहीं किया जा सका तो उन्हें केस में फंसाने की रणनीति बनायी गयी.
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आश्चर्य यह है कि चारा घोटाला में मुकदमा दायर करने वाले शिवानंद तिवारी, वृषिण पटेल, प्रेमचंद मिश्रा जैसे लोग बाद में पलटी मार कर लालू प्रसाद से मिल गये और भ्रष्टाचार का राजनीतिक बचाव करने वाले कुतर्क देने लगे.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan