संवाददाता, पटना बिहार निर्माण मंच की ओर से रचनाकार सम्मान कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया. इस वर्ष यह सम्मान प्रख्यात लेखक, कवि एवं निबंधकार शिवदयाल को हिंदी साहित्य में योगदान के लिये दिया गया. उन्हें स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बिहार निर्माण मंच के संस्थापक अरुण कुमार सिंह, सेवानिवृत्त उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक ने संस्था की स्थापना व उनके सामाजिक व साहित्यिक कार्यों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के पहले सत्र में लेखिका व कवयित्री डॉ भावना शेखर ने कहा कि वरिष्ठ साहित्यकार शिवदयाल लेखक होने के साथ ही गंभीर चिंतक भी हैं.उनके निबंध भ्रांतियोंं के मकड़जाल से निकाल कर पाठकों को एक संतुलित दृष्टि प्रदान करते हैं. कवि एवं फिल्मकार कृष्ण समिद्ध ने कहा कि शिवदयाल एक बौद्धिक कथाकार हैं. कवि भगवती प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि चिंतक शिवदयाल की समकालीन कविताओं में उनकी गहरी दृष्टि सम्पन्नता परिलक्षित होती है. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में साहित्यकार शिवदयाल ने जीवन के विभिन्न पहलुओं को छूती हुई अपनी कविताओं का पाठ करते हुये श्रोताओं का मन मोह लिया. कार्यक्रम के अध्यक्ष कवि एवं चिकित्सक डॉ निखिलेश्वर प्रसाद वर्मा, कवि मुकेश प्रत्युष, शायर संजय कुमार कुंदन, कथाकार ऋषिकेश सुलभ, संतोष दीक्षित, शायरा सदफ इकबाल व अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है