महावीर जयंती पर निकाली जायेगी शोभा यात्रा
शहर के जैन मंदिरों में रविवार को महावीर जयंती मनायी जायेगी. इस दौरान भगवान महावीर के पूजन अर्चन सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. पटना जैन संघ की ओर से नागेश्वर कॉलोनी स्थित श्री जैन श्वेतांबर मंदिर से शोभा यात्रा प्रारंभ होकर गांधी मैदान, एग्जीविशन रोड होते हुए राजेंद्र पथ, कदमकुआं से कांग्रेस मैदान स्थित दिगंबर जैन मंदिर तक शोभा यात्रा जायेगी और पुन: बाकरगंज स्थित श्री जैन श्वेतांबर मंदिर लौट आयेगी.
लाइफ रिपोर्टर@पटना शहर के जैन मंदिरों में रविवार को महावीर जयंती मनायी जायेगी. इस दौरान भगवान महावीर के पूजन अर्चन सहित कई कार्यक्रम आयोजन किये होंगे. पटना जैन संघ की ओर से नागेश्वर कॉलोनी स्थित श्री जैन श्वेतांबर मंदिर से शोभा यात्रा प्रारंभ होकर गांधी मैदान, एग्जीविशन रोड होते हुए राजेंद्र पथ, कदमकुआं से कांग्रेस मैदान स्थित दिगंबर जैन मंदिर तक शोभा यात्रा जायेगी और पुन: बाकरगंज स्थित श्री जैन श्वेतांबर मंदिर लौट आयेगी. इसके अलावा कुम्हार स्थित नेत्रहीन अंतरज्योति बालिका उच्च विद्यालय में फल नाश्ता के अलावा अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया जायेगा. जैन समुदाय की ओर से इस दिन निरामिष दिवस के रूप में मनाया जाता है. मालूम हो कि भगवान महावीर का जन्म ईसा से 599 वर्ष पहले बिहार के वैशाली गणतंत्र के कुण्डलपुर ग्राम में इक्ष्वाकु वंश के क्षत्रिय राजा सिद्धार्थ और रानी त्रिशला के यहां चैत्र शुक्ल तेरस को हुआ था. ग्रंथों के अनुसार उनके जन्म के बाद राज्य में उन्नति होने से उनका नाम वर्धमान रखा गया था. भगवान महावीर ने कैवल्य ज्ञान प्राप्ति के बाद धर्म, सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह, क्षमा पर सबसे अधिक बल दिया. उनका कहना था कि अहिंसा ही सबसे बड़ा धर्म है. किसी के अस्तित्व को मिटाने की अपेक्षा उसे शांति से जीने दो और स्वयं भी शांति से जियो इसी में सभी का कल्याण है. आज संपूर्ण विश्व ”अहिंसा एवं विश्व शांति दिवस” का आयोजन कर रहा है.