Patna News: मुखिया हत्याकांड के शूटर ने ही दानापुर कोर्ट में की थी छोटे सरकार की हत्या, गिरफ्तार
पटना पुलिस ने दानापुर कोर्ट परिसर में अपराधी छोटे सरकार की हत्या करने वाले शूटर उज्जवल को गिरफ्तार किया है. उसके दो सहयोगी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं.
Patna News: पटना पुलिस ने कुख्यात शूटर उज्ज्वल कुमार को गिफ्तार कर लिया है जिसने दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार की हत्या गोली मारकर कर दी थी. दीघा थाने की पुलिस ने शूटर उज्जवल को उसके दो सहयोगियों रोहन कुमार और प्रशांत कुमार बादशाह के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों दीघा हाट के अखाड़ा गली में मंटू कुमार के मकान में छिपे हुए थे और किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे.
शूटर उज्जवल अपने साथियों के साथ गिरफ्तार
शूटर उज्जवल और उसके साथियों का लोकेशन पुलिस को मिला तो टीम बना छापेमारी की गयी. उक्त मकान में छापेमारी करके तीनों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने तीन पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. बता दें कि बिक्रम के दीना बिगहा गांव का रहने वाला उज्जवल अपराध की दुनिया में छोटका के नाम से जाना जाता है. उसने 13 नवंबर, 2019 को बिहटा के तीसखोरा पंचायत के मुखिया संजय कुमार की भी हत्या की थी. इस मामले में वो पूर्व में जेल भी जा चुका है.
ALSO READ: IPS शिवदीप लांडे की पूर्णिया पोस्टिंग से गदगद हुआ टोटो चालक, IG ने Video शेयर करके दिलाया भरोसा…
मुखिया, फिर छोटे सरकार की हत्या करके भी कर रहा था अपराध
वहीं बीते 15 दिसंबर को उसने दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए बिहटा के सिकंदरपुर निवासी छोटे सरकार की हत्या गोली मारकर कर दी थी. इस मामले में पुलिस को शूटर उज्जवल की तलाश थी. इसी बीच 22 अगस्त, 2024 को बिक्रम के रहने वाले मिथिलेश कुमार को इन तीनों ने मिलकर गोली मारी थी. मिथिलेश किसी तरह बच गया लेकिन बुरी तरह जख्मी हुआ था. इस हमले के बाद तीनों अपराधी दीघा में छिपकर रह रहे थे. इन तीनों में एक अपराधी रोहन है जो दीघा में अपने ही घर में उज्जवल और प्रशांत को छिपाकर रखा हुआ था. पुलिस ने छापेमारी करके तीनों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया.
दानापुर कोर्ट परिसर में चली थी ताबड़तोड़ गोली, हत्या करके भागे थे शूटर
गौरतलब है कि बीते साल 15 दिसंबर को दानापुर कोर्ट परिसर में ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. पेशी के लिए लाए गए अपराधी छोटे सरकार को मौत के घाट उतार दिया था. छोटे सरकार पर हत्या समेत कई संगीन अपराध में केस दर्ज थे. वह बेऊर जेल में बंद था. दो की संख्या में आए शूटरों ने उसे कोर्ट परिसर में ही गोलियों से छलनी कर दिया था. ताबड़तोड़ गोली मारकर दोनों भाग गए थे. पुलिस ने भी गोली चलायी थी जिसमें एक अपराधी को गोली लगने का दावा किया गया था.