22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर कोर्ट में छोटे सरकार और बिहटा में मुखिया की हत्या करने वाला शूटर गिरफ्तार

दीघा थाने की पुलिस ने दानापुर काेर्ट में पेशी के दाैरान अभिषेक सिंह उर्फ छाेटे सरकार की गाेली मारकर हत्या करने वाला शूटर उज्ज्वल कुमार काे दीघा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

संवाददाता, पटना

दीघा थाने की पुलिस ने दानापुर काेर्ट में पेशी के दाैरान अभिषेक सिंह उर्फ छाेटे सरकार की गाेली मारकर हत्या करने वाला शूटर उज्ज्वल कुमार काे दीघा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा उज्ज्वल के दो सहयोगी राेहन कुमार और प्रशांत कुमार बादशाह काे भी गिरफ्तार किया गया है. तीनों फिर किसी घटना को अंजाम देने के लिए दीघा हाट के अखाड़ा गली में मंटू कुमार के मकान में थे. इसकी सूचना पुलिस को मिली और टीम बना छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीन पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस और एक माेबाइल बरामद किया. उज्ज्वल अपराध की दुनिया में छाेटका उज्ज्वल के नाम से जाना जाता है. वह बिक्रम के दीना बिगहा गांव का रहने वाला है. राेहन राेहन और प्रशांत बादशाह रानी तालाब का रहने वाले वाला है.

विधि-व्यवस्था डीएसपी टू दिनेश कुमार पांडेय और दीघा थानेदार ब्रजकिशाेर सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद तीनाें काे जेल भेज दिया गया. मालूम हो कि बिहटा के सिकंदरपुर का रहने वाले छाेटे सरकार काे पिछले साल 15 दिसंबर काे गाेली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उज्ज्वल ने 13 नवंबर, 2019 काे बिहटा की तीसखाेरा पंचायत के मुखिया संजय कुमार की हत्या कर दी थी. इस मामले में वह जेल गया था. उज्ज्वल पर बिक्रम, बिहटा, दानापुर और धनरूआ में कुल सात केस दर्ज हैं. इनमें हत्या के दाे, हत्या के प्रयास के 3, आर्म्स एक्ट के 7 के अलावा लूट और रंगदारी के भी केस दर्ज हैं. राेहन पर बिक्रम में हत्या के प्रयास का एक केस दर्ज है, जबकि प्रशांत कुमार पर भी बिक्रम में हत्या के प्रयास का एक केस दर्ज है. बिक्रम में युवक काे गाेली मारने के बाद छिप कर रह रहा था 22 अगस्त, 2024 काे तीनाें ने बिक्रम के रहने वाले मिथिलेश कुमार उर्फ हुड़दंग काे गाेली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था. उसकी जान बच गयी थी. उसे गाेली मारने के बाद तीनाें वहां से फरार हाे गये. राेहन दीघा में रहता है. राेहन ने उज्ज्वल और प्रशांत काे अपने यहां रख लिया, ताकि गिरफ्तारी न हाे. तीनाें काे बिक्रम थाने की पुलिस तलाश रही थी, पर गिरफ्तारी नहीं हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें