Begusarai Shooting : अपराधियों की गोलीबारी से एक बार फिर थर्राया बेगूसराय, लोगों में दहशत

स्थानीय लोगों के अनुसार चारों अपराधी नशे में थे. दो अपराधियों के हाथ में हथियार थे. इससे मटिहानी पुराना थाना चौक से सौ मीटर उत्तर फायरिंग की और आगे बढ़ गये. अपराधियों ने मटिहानी ब्लॉक के सामने केएल उच्च विद्यालय के गेट के बीच गोली चलायी और आगे बढ़ गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2022 7:59 PM

Begusarai Shooting : एक बार फिर बेगूसराय में स्कूटी व बाइक पर सवार दाे अपराधियों ने मटिहानी थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर फायरिंग की है. यह घटना बुधवार के दिन 2:30 बजे की है. इससे बेगूसराय-शाम्हो पथ पर मौजूद लोग दहशत में आ गये. स्कूटी और मोटरसाइकिल पर चार अपराधी सवार थे. जिसने इस घटना को अंजाम दिया है.

नशे में थे अपराधी

स्थानीय लोगों के अनुसार चारों अपराधी नशे में थे. दो अपराधियों के हाथ में हथियार थे. इससे मटिहानी पुराना थाना चौक से सौ मीटर उत्तर फायरिंग की और आगे बढ़ गये. अपराधियों ने मटिहानी ब्लॉक के सामने केएल उच्च विद्यालय के गेट के बीच गोली चलायी और आगे बढ़ गये. इसके बाद मटिहानी थाने के गेट से लगभग 100 मीटर की दूरी पर फिर से हवा में फायरिंग की और बेगूसराय की ओर फरार हो गये.

दो राउंड फायरिंग

हालांकि, मटिहानी पुलिस ने बताया कि दो राउंड फायरिंग की गयी है. घटना के बाद मटिहानी के थानाध्यक्ष विवेक भारती के नेतृत्व में जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी गयी है. इधर, पुलिस के जांच अभियान भी चलाया है. घटना के बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गोली फायरिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Also Read: Begusarai firing : बेगूसराय गोलीकांड के अपराधियों की सूचना देने वालों को मिलेगा 50 हजार का इनाम

गौरतलब है कि पिछले 13 सिंतबर को बछवाड़ा से लेकर चकिया तक अपराधियों ने 30 किलोमीटर की दूरी में सीरियल फायरिंग की थी जिसमें एक की मौत हो गयी थी और 11 लोग घायल हो गये थे. इस घटना के बाद से शहर के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था. लेकिन एक बार फिर से गोलीबारी की घटना ने प्रशासन पर सवाल खड़ा करने को मजबूर कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version